शिवपुरी। नगर में सुअरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। नपा का सुअर पकड़ो अभियान तेजी से जब चलेगा तब चलेगा लेकिन तब तक लोगों को सुरक्षित रहना मुश्किल हो रहा है। आज की ही घटना की बात करें तो एक युवक सुअर से टकराकर जबरदस्त घायल हो गया। उसके सिर, सीने और हाथपैर में गम्भीर चोट आई है। आज सुबह नगर के बाईपास से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर प्रातः 8:30 बजे भूरा बघेल पुत्र कैलाश पाल निवासी ठर्रा उम्र 24 साल सड़क पर सूअर आने से घायल हुए। उसकी मोटरसाइकिल का सुअर से एक्सीडेंट हो गया। जिससे भूरा के पेट हाथ पैर सीने में गंभीर चोटें आई हैं वह अपने एक साथी के साथ ठर्रा से शिवपुरी निजी काम के लिए मोटरसाइकिल से आया था। बाद में उसे अस्पताल भर्ती कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें