नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया ने रसायन एवं उवर्रक मंत्री श्री मनसुख मंडिविया से की मुलाकात
*उवर्रक मंत्री ने 1 रैक DAP गुना जिले के लिये जारी करने का तुरंत दिया आदेश*
नई दिल्ली। ग्वालियर- चम्बल अंचल में खाद की आपूर्ति को बढ़ाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज भारत सरकार ने रासायनिक एवं उवर्रक मंत्री श्री मनसुख मांडविया जी से व्यक्तिगत रूप से भेट करके आपूर्ति बढ़ाने का अनुरोध किया। मन्त्री श्री मांडविया जी ने श्री सिंधिया के अनुरोध को स्वीकार करते हुए संबधित अधिकारियों को तुरंत निर्देश प्रदान किए की गुना जिले के लिए एक रैक डीएपी खाद के लिए ततकाल आदेश जारी करें।
श्री सिंधिया ने बताया कि एक रैक अर्थात 3500 टन DAP खाद कल या ज्यादा से ज्यादा परसों तक गुना पहुंच जाएगी, इस रैंक के आने के बाद काफी हद तक जिले में खाद की आपूर्ति हो सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें