शिवपुरी। ग्वालियर चंबल अंचल में dap खाद की किल्लत को देखते हुए किसान की समस्या से चिंतित होकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री मा.श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने केंद्रीय उर्वरक और रसायन मंत्री जी से मिलकर गवलियर चंवल अंचल में dap की उपलब्धता कराई। जिसमे अशोकनगर के बाद आज शिवपुरी को भी प्राप्त हुई खाद की ट्रैन रैक शिवपुरी रेलवे स्टेशन पहुँचने पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आदरणीय विजय शर्मा जी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री हरवीर रघुवंशी जी, पवन जैन जी अध्यछ नागरिक बैंक , भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आकाश शर्मा, प्रदीप यादव जी सरपंच एजवारा ,बलवीर निवोरिया जी, नवल जटाव जी,हरीओम राठौर जी अपने सभी साथियों के साथ शिवपुरी रेल्वे स्टेशन पहुंचे ओर श्रीमंत शिवपुरी जिले के किसानों की और से हार्दिक_आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें