Responsive Ad Slot

Latest

latest

Guru Pushya Yog 2021: धनतेरस-दिवाली से पहले 28 अक्तूबर को खरीदारी का महामुहूर्त, 677 साल बाद गुरु शनि का संयोग

मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। 677 साल बाद गुरु-पुष्य योग और गुरु-शनि का दुर्लभ योग बन रहा है। ज्योतिष पण्डित विकासदीप शर्मा के अनुसार 677 साल बाद गुरु-पुष्य योग में शनि और गुरु दोनों ही मकर राशि में विराजमान रहेंगे।
ऐसे में इस शुभ संयोग में खरीदारी और निवेश का महामुहूर्त इस बार दिवाली से पहले बन रहा है। पुष्य नक्षत्र के स्वामी शनिदेव ही हैं। ऐसे में खरीदारी के लिए यह बहुत ही सही मौका है। यही वजह है कि नगर में इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद के नामचीन शो रूम निष्का सेल्स ने अपने 5 साल पूरे करते हुए ऑफर्स की बरसात कर दी है। वहीं हर उत्पाद पर छूट ओर ऑफर का लाभ प्रदान किया जा रहा है। नगर के विष्णु रोड होते हुए पुरानी शिवपुरी जाने वाले मार्ग पर स्थित निष्का सेल्स पर इन दिनों ग्राहकों का मेला लगा हुआ है। संचालक दीपेश अग्रवाल ने कहा कि पहले आओ पहले पाओ का लाभ लीजिये। 
शुभ मुहूर्त का महत्व
हिंदू धर्म में किसी भी नए कार्य की शुरुआत करना हो या फिर शुभ खरीदारी करनी हो उसके लिए शुभ मुहूर्त जरूर देखा जाता है। मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में की गई खरीदारी चीजें या किसी नए कार्य का शुभारंभ करने पर उसमें सफलता अवश्य मिलती है। हिंदू धर्म में त्योहारों का विशेष महत्व होता है। कई त्योहारों में नई चीजों की खरीदारी
जरूर की जाती है जैसे कि नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस और दिवाली आदि में तो बढ़ चढ़कर बाजारों से खरीदारी की जाती है। इस वर्ष धनतेरस और दिवाली से पहले ही खरीदारी का महा शुभमुहूर्त बन रहा है। 28 अक्तूबर 2021 को गुरु-पुष्य नक्षत्र का संयोग बनने जा रहा है। यही वजह है कि नगर के ख्यातिप्राप्त इलेक्ट्रॉनिक शो रूम राठी एन्ड संस पर बड़े उत्पाद भारी छूट के साथ मिल रहे हैं। संचालक नंदकिशोर कल्पित राठी के अनुसार यहां घर की जरूरत का हर सामान एक ही छत के नीचे मौजूद है।
आइए जानते हैं धनतेरस और दिवाली से पहले बनने वाले खरीदारी के शुभ मुहूर्त के बारे में
28 अक्तूबर- गुरु पुष्य नक्षत्र का संयोग
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सभी 27 नक्षत्रों में कुछ नक्षत्र बहुत ही शुभ और फलदायी माने जाते हैं जिसमें से गुरु-पुष्य नक्षत्र बहुत खास होता है। 28 अक्तूबर को पूरे दिन और रात के समय पुष्य नक्षत्र रहेगा। जब भी गुरुवार के दिन पुष्य नक्षत्र पड़ता है इसे गुरु-पुष्य नक्षत्र कहा जाता है। ऐसा शुभ संयोग साल में एक से दो बार ही बनता है। गुरु पुष्य नक्षत्र में खरीदारी करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसके अलावा 28 अक्तूबर को पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और अमृत सिद्धि योग भी रहेगा।
ही वजह है कि आप नगर के विश्वसनीय ओल्ड ईज गोल्ड अग्रवाल एम्प्लाइसेस पर सामान की खरीद कर सकते हैं। शो रूम के संचालक विष्णु अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक उत्पाद पर कम्पनी गारंटी व वारंटी के साथ भारी छूट का लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है। 
गुरु-पुष्य नक्षत्र में कर सकते हैं इन चीजों की खरीदारी
इस बार दिवाली से पहले महामुहूर्त में खरीदारी करने का सबसे अच्छा मौका आया है। इस शुभ मुहूर्त में खरीदारी के अलावा आप इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, जमीन, भवन, सोना-चांदी या शेयर बाजार में भी निवेश कर सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु और शनि में मित्रता का भाव है जिस कारण से गुरु-पुष्य नक्षत्र में खरीदारी करना बहुत ही अच्छा रहेगा।
🚩🕉️🚩 *महा मुहूर्त  गुरु पुष्य अमृत योग* :-🚩🕉️🚩
श्री मंशापूर्ण ज्योतिष शिबपुरी 
🕉️ इस वर्ष दीपावली के महापर्व से पहले 28 अक्टूबर के दिन खरीदारी और निवेश करने का महा मुहूर्त बन रहा है

🕉️ जब पुष्य नक्षत्र गुरूवार के दिन आता है तब उसे गुरु पुष्य नक्षत्र कहते हैं 

🕉️ कार्तिक माह में 28 अक्टूबर गुरूवार के दिन गुरु पुष्य नक्षत्र के आने के कारण गुरु पुष्य नक्षत्र का योग बन रहा है साथ ही सर्वार्थ सिद्धी योग + अमृत सिद्धी योग और गज केसरी योग बनने के कारण इस दिन महा मुहुर्त का विशेष योग बन रहा है

🕉️ कई वर्षों के बाद इस वर्ष 2021 में यह महा मुहुर्त बन रहा है

🕉️ महा मुहूर्त के दिन किया गया  निवेश और खरीदारी बहुत ही लाभकारी होती है

🕉️ महा मुहूर्त के दिन सोना + चांदी + वस्त्र + आभूषण + वाहन + प्लाट + फ्लैट + दुकान + इलैक्ट्रॉनिक सामान इत्यादि की खरीदारी करने से समृद्धि की प्राप्ति होती है । विशेष कर पीली वस्तु, ओर सोना अधिक लाभ कारी ।।

🕉️ महा मुहूर्त के दिन आरम्भ किये गए कार्य स्थायित्व प्रदान करने वाले होते हैं

🕉️ 28 अक्टूबर के महा मुहूर्त का लाभ उठाये

 **डॉ विकासदीप शर्मा* 
 *श्री मंशापूर्ण ज्योतिष**9425137382 
🚩🕉️🚩🕉️🚩🕉️🚩🕉️🚩
-
धमाका की अपील
*Online* शॉपिंग की सुविधा विदेशों में विकलांगो के लिए शुरू हुई थी.... जो चल फिर नही सकते वो घर बैठे सामान मंगवा सकतें है और उनको डिस्काउंट भी मिलेगा और हमने उसे यहां इंडिया में आदत बना डाला! आप स्वस्थ हैं,  घर से निकलिये लोकल शॉपिंग कीजिये मार्किट की रौनक बढ़ेगी बाजारों का सूनापन खत्म होगा! मेक इन इंडिया को प्रोत्साहन मिलेगा. लोकल दुकानदारी बढ़ेगी. सीधी सी बात लोकल दुकानदार कमायेगा तो लोकल में ही खर्च करेगा जिससे बाजार में पैसा घूमेगा

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129