शिवपुरी। शहर के सतनवाड़ा स्थित UIT RGPV इंजीनियरिंग कॉलेज मैं NSS इकाई उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें श्री एस एस खंडेलवाल समन्वयक NSS शिवपुरी, संस्था के डायरेक्टर श्री राकेश सिंघई, संस्था कार्यक्रम प्रभारी डॉ स्मिता जैन, ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई एवं समस्त स्वयं सेवको को "राष्ट्रीय सेवा कार्यक्रम" के उद्देश्य एवं महत्वपूर्णता से अवगत कराया।
कार्यक्रम मे सम्मिलित समस्त स्वयं सेवकों के उत्साहवर्धन राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत गाकर किया गया।
वरिष्ठ स्वयं सेवक एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुस्कार से राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित श्री सौरव भार्गव एवं वरिष्ठ स्वयं सेवक प्रधुमन गोस्वामी द्वारा स्वयं सेवकों NSS का राष्ट्र के प्रति योगदान एवं इस कार्यक्रम के तहत स्वयं का व्यक्तित्व निखारने का एक अभूतपूर्व अवसर बताया।
कार्यक्रम का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए ऑफलाइन तथा ऑनलाइन किया गया जिससे दूसरे शहरों से भी विद्यार्थी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। संस्था के NSS स्वयं सेवक अभिषेक सिंह सोलंकी एवम कृति गोयल द्वारा समंवयक का बैच लगाकर एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर अभिवादन किया गया। एवं शैलेंद्र धाकड़ द्वारा कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें