शिवपुरी। करैरा के कॉंग्रेस विधायक प्रागीलाल जाटव के ग्राम गधाई में मंगलवार दोपहर करैरा-भितरवार रोड पर सड़क निर्माण के दौरान ग्रामीण और सड़क निर्माण में जुटे लोगों के बीच विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते पथराव और जान लेने देने जैसी स्थिति निर्मित हो गई। ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब विवाद को थामने की कोशिश की तो ग्रामीणों के पथराव में SI राघवेंद्र यादव घायल हो गए उनके सिर में चोट आई और बेहोश हो गए। जबकि इसी झगड़े के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। जिसे लेकर ग्रामीणों ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाते हुए कहा था कि लाठी लगने से 6 महीने के बच्चे की मौत हुई है। हालांकि वीडियो फुटेज में महिलाओं को झडगने से बचाती महिला पुलिस कर्मी नजर आई जबकि पुलिस के जवान दूर से झगड़े को शांत करते नजर आ रहे थे। इस घटना के बाद एसपी राजेश सिंह चंदेल, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व करैरा विधायक प्रागीलाल जाटव गांव पहुंचे थे।
पाइप डालने पर हुआ झगड़ा
सड़क निर्माण के दौरान गधाई गांव के पास पुलिया निर्माण किया जा रहा था। पुलिया निर्माण के दौरान जब पाइप डाला गया तो जाटव समाज के लोगों ने इसका विरोध दर्ज कराया। उनका कहना था कि इस पाइप से बारिश का पानी उनके घर व खेतों में भरेगा। इस पर निर्माण कार्य में लगे लोगों से ग्रामीणों का विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो ग्रामीण रोड पर बैठ गए और सड़क जाम कर दी। तब इन ग्रामीणों को हटाने पुलिस बुलाई गई। पुलिस ने उन्हें सड़क से हटाने को कोशिश की तो ग्रामीणों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिये। जबकि ग्रामीणों के अनुसार पुलिस ने लाठी मारना शुरू कर दिया था तभी एक लाठी मासूम बच्चे को लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस बीच ग्रामीणों के पथराव में ऐसे राघवेंद्र यादव घायल हो गए।
विधायक बोले, बच्चे की जान गई, दोषी पर हो कार्रवाई
इस घटना के बाद एसपी राजेश सिंह चंदेल, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व करैरा विधायक प्रागीलाल जाटव गांव पहुंचे। विधायक के अनुसार उन्होंने गांववालों से बात की है। जाटव ने कहा कि गांव के लोग पाइप डालने का विरोध कर रहे थे, जिसे लेकर तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया गया। ग्रामीण अशोक के मासूम बेटे की पुलिस की लाठी से मौत हो गई। मामले में वैधानिक कार्रवाई करवाएंगे और घटना के लिए जो भी दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
बेहोश एसआई ग्वालियर रैफर
बेहोश एसआई राघवेंद्र सिंह यादव घटना के बाद से ही बेहोश हैं। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रैफर कर दिया गया।
दो सब इंस्पेक्टर पर हत्या का केस दर्ज
कल करेरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर गधाई में सड़क पर पुलिया निर्माण के विरोध को लेकर हुई पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प के बाद देर रात स्थानीय ग्रामीणों के दबाव के चलते पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों पर 302 का मामला दर्ज कर लिया है। शिवपुरी जिले के करैरा में हुए विवाद के बाद रात्रि में करैरा पुलिस के उपनिरीक्षक अजय मिश्रा एवं उपनिरीक्षक जगदीश रावत पर धारा 302,34 एवं एस सी, एस टी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि कल रामनगर में पुलिया निर्माण को लेकर विरोध कर रहे लोगों को समझाने गई पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया था जिसमें ग्रामीणों की ओर से भी पथराव किया गया था इस पथराव में करैरा थाना पुलिस के उपनिरीक्षक राघवेंद्र यादव सहित दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटे आई हैं जिनमें राघवेंद्र यादव को ग्वालियर रेफर किया गया है। विवाद के दौरान एक डेढ़ वर्षीय बालक नंदू जाटव पुत्र अशोक जाटव की मौत पुलिस लाठीचार्ज में होने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाए जाने के बाद पुलिस के उक्त दोनों सब इंस्पेक्टर पर हत्या का केस दर्ज किया है। इसके पहले मंगलवार की देर रात तक विधायक प्रागी लाल जाटव के नेतृत्व में ग्रामीण बालक नंदू जाटव की लाश को रखकर इस बात पर अड़े हुए थे कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर एफ आई आर दर्ज नहीं हो जाती तब तक वह धरना प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे। मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल और शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह भी रामनगर गधाई में ही रुके रहे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन अंततः रात में पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज होने के बाद ही धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण धरना खत्म करने पर राजी हुए। पुलिस पर पथराव किए जाने के मामले में भी पुलिस ग्रामीणों पर एफ आई आर दर्ज कर सकती है।
करैरा भितरवार मार्ग सड़क पर बोई फसल
करैरा भितरवार के जिस मार्ग का निर्माण जारी है वह लंबे समय से बदहाल पड़ा है। ग्रामीणों ने निर्माण की मांग करते हुए कई बार प्रदर्शन किये हैं। नेताओं ने मौके देखकर सड़क पर फसल तक बोने के नाटक किये थे। अब जबकि सड़क निर्माण हुआ तो फसाद हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें