शिवपुरी। जिले में प्रत्येक जनपद पंचायत की प्रथम 10 पंचायतों को वेक्सीन का 2nd dose का 100 प्रतिशत टारगेट पूरा करने पर पुरस्कार से नवाजा जाएगा। जिले के JSR, BLO, AWW, ASHA, ANM सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीयो को मोदी जैकिट व प्रमाण पत्र कलेक्टर अक्षय सिंह द्वारा प्रदान किया जाएगा। जिले में काम न करने पर वेतन व्रद्धि रुकने निलंबन आदि की सजा तो मिलती आई है लेकिन पुरस्कार मिलना बेहतरीन बात है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें