शिवपुरी। नगर के हाजी सन्नू मार्केट स्थित कल्ला पान वाले के पास मड़ीखेड़ा की सप्लाई लाइन फुट गई है। करीब 10 दिन में भी उक्त लाइन को नहीं जोड़ा गया। जिसके नतीजे में महलकॉलोनी, वीर सावरकर कॉलोनी, आदर्श नगर, महावीरनगर, झाँसी तिराहा सप्लाई बन्द पड़ी हुई है। जिससे जल संकट बढ़ गया है। प्रतीक राजे शिवहरे ने बताया कि नगरपालिका का कोई भी अधिकारी AE से लेकर CMO तक कोई भी सुनवाई नही कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें