शिवपुरी। जिले में रक्तदाताओं की कमी नहीं है। समय समय पर अक्सर अनूठे उदाहरण मिलते रहे हैं। आज भी ऐसा ही एक विरला उदाहरण सामने आया जब एक 12 साल की बिटिया का हीमोग्लोबिन 03% रह गया था। डॉक्टरों ने जल्द रक्त जुटाने कहा। इस बात की जानकारी मंगलम ब्लड ग्रुप के सदस्य मनीष मावा वालों को जैसे ही मिली उन्होंने जिला अस्पताल आकर 0 पॉजिटिव रक्तदान किया। धमाका की तरफ से मनीष को सेल्यूट।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें