भौंती। भौंती के खडोय( पिपरो) ग्राम के ग्रामीणों ने गोवर्धन के दिन 12 साल मौन व्रत रहकर गोवर्धन के दिन 12 गांव जा जाकर नृत्य करने का संकल्प लिया इसके तहत यह लोग मोनी महाराज का बेश रखकर गोवर्धन के दिन 12 गांव जाते हैं और गोवर्धन महाराज को खुश करने के लिए नृत्य करते हैं इस दिन ही जो अपनी श्रद्धा भक्ति से इनके लिए फरार (फल)दान देते है केबल वही फुहार करते हैं इनके अनुसार यह लोग एक दफे में( गोवर्धन के दिन) अलग-अलग 12 ग्राम में जाते हैं फिर अगली साल दूसरे 12 ग्राम में जाकर नर्तक करते हैं अभी इनका ही चोथा साल है इनके लिए अभी लगातार 6 साल और मौन व्रत रहकर 12-12 गांव जाकर नृत्य करना है इनको जो दान पुण्य मिलता है उससे ही 12वीं साल में अपनी ग्राम में विशाल भंडारा करते है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें