पोहरी। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी वस्तुओं के प्रति जागरूक करने हेतु जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए पूरे मध्य भारत प्रांत में जन जागरण यात्रा ओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पोहरी एवं बैराड़ ने 13 नवंबर को जन जागरण यात्रा निकाली जाएगी। यह स्वदेशी जन जागरण यात्रा पुरी में दोपहर 12:00 बजे तथा बैराड़ में शाम 4:00 निकाली जाएगी। इन जन जागरण यात्राओं के माध्यम से यह संदेश जनसामान्य तक पहुंचाया जा रहा है कि किस प्रकार स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने से देश को मजबूत बनाया जा सकता है एवं प्रगति के पथ पर अग्रसर किया जा सकता है। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय संगठन मंत्री केशव दुबोलिया के नेतृत्व में आयोजित इस स्वदेशी जन जागरण यात्रा में अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने की अपील की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें