शिवपुरी। नगर के हाजी सन्नू मार्किट इलाके में 16 नवम्बर से जल सप्लाई ठप है। डॉक्टर निसार एहमद ने बताया कि मेरे वार्ड 18/19 हाजी सननू बख्श मार्केट एबी रोड शिवपुरी वाले क्षेत्र में भी पानी सप्लाई ठप्प पड़ी है। दि 16/11/21 मंगलवार को जनसुनवाई में भी एडीशनल कलेक्टर एचपी वर्मा को भी इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन आज तक जल प्रदाय नहीं किया गया है। कई लोग पेयजल के लिये परेशान हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें