Responsive Ad Slot

Latest

latest

19 दिसम्बर को भोपाल मे होगा ऐतिहासिक सम्मेलन: राकेश दुबे

मंगलवार, 16 नवंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल में मध्यप्रदेश शासकीय अद्यापक संगठन की प्रान्तीय बैठक सम्पन्न
प्रान्तीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
शिवपुरी। गत दिवस मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन की प्रान्तीय कार्यसमिति की बैठक भोपाल में प्रान्तीय अध्यक्ष राकेश दुवेजी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान कार्यक्रम का संचालन प्रान्तीय सचिव संजीव त्रिपाठी द्वारा किया गया।एवं आभार भोपाल संभाग अध्यक्ष कमल बैरागी द्वारा किया गया।
 उक्त जानकारी देते हुऐ संगठन के प्रांतीय प्रवक्ता आनंद लिटोरिया द्वारा बताया गया कि बैठक में मुख्यबिन्दु राज्यशिक्षा सेवा मे बरिष्ठता की गणना समस्त स्वत्वों के लिऐ उनके प्रथम नियुक्ति दिनांक (शिक्षाकर्मी/गुरूजी/संविदा शाला शिक्षक के पद पर)लागू कराने हेतू संघर्ष करना है जिससे2006 मे नियुक्त हुऐ शिक्षको को क्रमोन्नती के लाभ के साथ साथ सभी को पुरानी परिवार पेंशन एवं ग्रैजुएटी का सही लाभ प्राप्त हो सके।
इसके साथ साथ आने बाले दिसम्बर माह की 19 तारीक को भोपाल में व्यापक स्तर पर अध्यापक/शिक्षकों का महासम्मेलन का आयोजन करने का बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।बैठक में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा अपने विचार रखे गये।बैठक में संगठन के प्रांतीय संयोजक आरिफ अंजुमजी, प्रान्तीय कार्यवाहक अध्यक्ष उपेन्द्र कौशलजी,कोषाध्यक्ष भरत गोयलजी,प्रान्तीय महामंत्री उमेश सोनीजी,बिभूति शिरोठिया,शीबा खान, इरशाद कुरैशी, अशोक मालवीया,दिनेश परमार,राजेश पांडेय, जीतेंद्र शाक्य,अरुण रघुवंशी, चंद्रोदय मिश्रा, भगवान सिंह रानाबत,प्रवीण यादव,आनंद हार्डिया,पवन अवस्थी,राममिलन मिश्रा, रजनीश तिवारी,वलवंत यादव,अनिल मिश्रा, यशपाल शर्मा,किदवत खान,हरिराम विश्वकर्मा,अजेंद्र सिंह राजपूत, भगवान सिंह काँगड़े,राकेश उपाध्याय,आदि सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129