भिंड। चम्बल की यह पावन भूमि वीरों के लिए हमेशा पहचानी गई है चाहे कोई भी क्षेत्र रहा हो राजनीति हो. देश के लिए बलिदान हो
चाहे खेल का मैदान हो ओर चाहे शिक्षा हो चम्बल की अनेक प्रतिभाओं ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन किया है। इसी क्रम में चम्बल घाटी की 52 #वर्षीय लाड़ली बेटी श्रीमती #गीताजी ने कोन बनेगा करोड़पति मे 1 करोड़ जीत कर देश के अंदर #चम्बल संभाग (भिण्ड मुरैना) म.प्र.का नाम रोशन किया है हम सब चम्बल बासियो को आपके ऊपर गर्व है।
बहुत बहुत धन्यवाद वंदन ओर अभिनंदन।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें