शिवपुरी। "हम दून प्रबंधन को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हमारे बच्चों के बचपन को पुनः जीवंत करने हेतु इतने शानदार कार्निवाल का आयोजन किया "उक्त कथन दून पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित किड्स कार्निवाल में भागीदारी कर रहे विद्यार्थियों के अभिभावकों ने कही। उनका कहना था कि लॉकडाउन के कारण बच्चे अपने घरों में कैद हो गए थे और इस आयोजन से उन्हें पूरे 20 माह बाद खुलकर मस्ती करने का मौका मिला । इस किड्स कार्निवाल में बच्चों के मनोरंजन के लिए कई तरह के गेम्स जैसे हर्डल रेस , क्रॉकेट ,पिन टारगेट बॉल ,जंपिंग रोप, हूला हूप , टॉस द रिंग, बास्केटबॉल आदि का आयोजन हुआ जिसमें
बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। जिसमें बच्चों ने अनेक गिफ्ट्स भी जीते। दून पब्लिक स्कूल की संचालिका डॉ खुशी खान ने बताया कि कोरोना के कारण बच्चों में एक निराशा सी आ गई थी और ये खुलकर बाहर नहीं निकल पा रहे थे ,बच्चों की निराशा को दूर करने व उन्हे बचपन को खुल कर जीना सिखाने के लिए इस कार्निवाल का आयोजन किया गया था। आपने अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ इस आयोजन में भागीदारी करने के लिए आभार व्यक्त किया । उल्लेखनीय है कि शनिवार को सुबह सुबह बारिश होने के कारण मौसम काफी खराब हो गया था पर उसके बावजूद बच्चों ने अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन में खुलकर मस्ती की। कार्यक्रम के सफल संचालन में दून स्कूल के संचालक डॉ संजय शर्मा ,रेडिएंट ग्रुप के संचालक शाहिद खान और दून स्कूल के समस्त स्टाफ की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
*सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र*

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें