Responsive Ad Slot

Latest

latest

'श्रीमंत के हाथों' वर्ष 2021 के लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हुए 'लेखक' 'विश्लेषक' 'पत्रकार' व 'भारतसरकार के सूचना आयुक्त उदय माहुरकर'

सोमवार, 8 नवंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
ग्वालियर। देश के जानेमाने लेखक विश्लेषक व पत्रकार तथा भारत सरकार के सूचना आयुक्त
उदय माहुरकर को आज आयोजित भव्य व गरिमामय आयोजन में वर्ष 2021 का लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथों प्रदान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में एक दर्जन से अधिक पत्रकार भी सम्मानित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पत्रकार अपनी मेहनत शोध व खून पसीने से किसी भी विषय को तैयार करते हैं जो  विविध क्षेत्रों  में समाज का मार्गदर्शन करता है। श्री  सिंधिया ने कहा कि प्रजातंत्र में पत्रकारिता व राजनीति दोनों ही एक ही सिक्के के दो पहलू जैसे हैं। दोनों का ही लक्ष्य सत्य से जनसेवा करना है। सिंधिया ने कहा कि हम कर्मचारी हैं और आप पहरेदार हो पहरेदार का काम कर्मचारी को रास्ता दिखाना है। उन्होंने कहा की आज पूरी दुनिया में मूल्यों सिंद्धातों का प्रश्न बेहद अहम है। पत्रकारिता में भी यह बहुत आवश्यक है।
श्री सिंधिया ने कोरोनकाल में पत्रकारों द्वारा जान हथेली पर लेकर किये गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा की पत्रकारों ने कोरोना वारियर्स के रूप में  जो कार्य किया वह बेहद साहसिक था उन्होंने  न अपनी और न अपनों की चिंता की और कार्य में लगे रहे तथा अनेक पत्रकारों ने अपना बलिदान तक दे दिया। श्री सिंधिया ने आज सम्मानित हुए पत्रकारो को बधाई दी और आशा व्यक्त की वे प्रतिस्पर्धा व टी आर पी के इस दौर में भी पत्रकारिता के उच्च आदर्शो  को कायम रखेंगे। वर्ष 2021 का लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हुए लेखक विश्लेषक पत्रकार व भारत के सूचना आयुक्त श्री उदय माहुरकर ने अपने सम्बोधन में कहा कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे व आज सम्मानित किए गए पत्रकार, लेखक, विश्लेषक उदय माहुरकर ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में मीडिया के बीच बढ़ते टी आर पी आधारित जर्नलिज्म की परंपरा देश के लिए बीमारी की तरह घातक है। उन्होंने कहा की मेरे विचार से पत्रकार में राष्ट्रीय भाव अर्थात नेशन फस्ट की भावना का जागृत होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने वीर सावरकर से खुद इस बात की प्रेरणा लिए जाने की बात कही । उन्होने कहा कि पंडित नेहरू और सावरकर एक दूसरे के विरोधी थे बावजूद इसके कई बार सावरकर ने नेहरू के कार्यों का समर्थन किया यह राष्ट्र फस्ट की भावना का ही परिणाम था। श्री माहुरकर ने कहा कीनेशन फस्ट का भाव रखकर यदि देश की पत्रकारिता चलेगी तो देश और अधिक तेजी से विकास करेगा।
श्री माहुरकर ने हाल में सावरकर जी पर लिखी अपनी पुस्तक के तमाम उद्धरण देते हुए कहा कि सावरकर का हिंदुत्व देश के गौरव से जुड़ा था बाद में इसे जाति धर्म आधारित निरूपित करके तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत किया गया। उन्होंने सावरकरजी को बड़ा भविष्य दृष्टा निरूपित करते हुए कहा कि उन्होंने देश के विभाजन ,चीन युद्ध जैसी समस्याओं के बारे में पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी जो सच साबित हुई।
स्व. श्री काशीनाथ चतुर्वेदी सभागार आईआईटीटीएम कैम्पस, गोविन्दपुरी रोड, ग्वालियर में आयोजित इस सम्मान समारोह  में ग्वालियर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख ओमप्रकाश। सिसोदिया, आरएसएस के प्रांत कार्यवाह यशवंत इंदापुरकर एवं डिगजियाना मीडिया समूह के एम.डी. श्री तेजिन्दर पाल सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 
समारोह के सम्बन्ध में उद्भव के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय व सचिव दीपक तोमर ने जानकारी व कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष  उद्भव राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान समारोह का यह द्वीतीय वर्ष था। प्रथम बार इसका आयोजन भोपाल में किया गया था और राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान ए.बी.पी.न्यूज के श्री अभिग्यान प्रकाश को प्रदान किया गया था । 
विभिन्न श्रेणियों में आज यह हुए सम्मानित
उद्भव राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान समारोह में ’’राज्य स्तरीय सम्मान’’ प्रिन्ट मीडिया केटेगरी में ग्वालियर के श्री धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया तथा इलेक्ट्रोनिक केटेगरी में भोपाल के श्री शरद द्विवेदी को प्रदान किया  गया । साथ ही दि प्रेसिडेंस मैगजीन के सौजन्य से यंग ऐचीवर  अवार्ड भी प्रदान किया गया । 
ग्वालियर के देव श्रीमाली, भोपाल के प्रमोद भारद्वाज एवं इन्दौर के उज्जवल शुक्ला को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिये विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया । स्तम्भकार लेखक की श्रेणी में श्री कृष्ण मोहन झा। सम्मानित किए गए।
एजेन्सी श्रेणी में आई.ए.एन.एस. भोपाल  के श्री संदीप पॉराणिक तथा पी.आर.ओ. श्रेणी में ग्वालियर के मधु सोलापुरकर को सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिये ग्वालियर के स्टार रिपोटर्स एवं फोटोग्राफर को भी उद्भव पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया इनमें ग्वालियर से उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए स्टार रिपोर्टस सम्मान  मनीष शर्मा ( दैनिक भास्कर) एंव महेश गुप्ता ( पत्रिका) को प्रदान किया गया।
यंग एचीवरस् अवार्ड वरुण शर्मा ( नई दुनिया) को एंव फोटो जर्नलिस्ट अवार्ड से राजेश जायसवाल ( स्वदेश)को सम्मानित किया गया।
आज सम्मानित हुए श्री उदय माहुरकर की सख्शियत
श्री माहुरकर वर्तमान में भारत के सूचना आयुक्त का दायित्व निर्वाह कर रहे हैं । श्री माहुरकर ने 33 वर्ष इण्डिया टुडे पत्रिका के डिप्टी एडीटर के रूप में कार्य किया है । राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक विषयों तथा रूरल डेवलपमेंट के मुद्दों पर आपके अनेकों आर्टिकल्स देश विदेश के प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित होते रहे हैं । श्री माहुरकर द्वारा लिखी गयी पुस्तकों ’’मार्चिंग विथ बिलियन’ तथा ’’सेण्टर स्टेज’’ को विश्वभर में ख्याति प्राप्त हुयी है।
वीर सावरकर पर श्री माहुरकर द्वारा लिखी पुस्तक काफी चर्चित है । श्री माहुरकर को पत्रकारिता के लिये राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों सम्मान प्राप्त हुए हैं। शुरुआत में अतिथियों ने भारतमाता और मां स्वरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथियों का स्वागत डॉ केशव पांडेय, दीपक तोमर,दिनेश चाकनकर,प्रवीण दुबे,डॉ आलोक यादव,सुरेंद्र पाल सिंह कुशवाह,प्रवीण शर्मा,डॉ दिव्यार्थ दुबे,आलोक द्वीवेदी, शरद सारस्वत,जीतेंद्र शर्मा,मोनू राणा,मनीष दीक्षित, शरद यादव आदि ने किया
कार्यक्रम का संचालन पुष्पेन्द्र पाल सिंह ने व आभार डॉ आलोक शर्मा ने व्यक्त किया।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129