गूंगे, बहरे व कान में मवाद आने वाले रोगियों का होगा इलाज
शिवपुरी। गूंगे, बहरे व कान में मबाद आने वाले रोगियों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत विशेष शिविर का आयोजन 23 नबम्बर 2021 को जिला चिकित्सालय शिवपुरी में किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के ख्यातीनाम चिकित्सालय हजेला हॉस्पीटल भोपाल की चिकित्सकीय टीम द्वारा रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत श्रबण बाधित रोग गूगे व बहरे होना, कान से सर आना, बोलने में परेशानी होना आदि के रोगियों का चिन्हाकन मोबाइल हेल्थटीम के द्वारा जिले भर में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर किया गया र्है। इन रोगियों के उपचार के लिए जिला चिकित्सालय शिवपुरी में एक विशेष कैम्प का आयोजन किेया जाएगा। जिसमें रोगियों के परीक्षण के अलावा यदि उन्हें किसी भी प्रकार की सर्जरी की आवश्यकता होगी उसके लिए भी सरकार की ओर से राशि स्वीकृत की जाएगी। आरबीएसके के नोडल अधिकारी डॉ संजय ऋषीलश्वर ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत अवगत एक सैकडा से अधिक गूगे बहरे रोगियों की सर्जरी कराई जा चुकी है। जिनकी सर्जरी उपचार स्पीच थैरेपी जारी है। ऐसे रोगियों को सुनने में सर्जरी के बाद ही लाभ मिल जाता है बोलने में थैरेपी के बाद लाभ मिल रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जन्म से गूगे बहरे पांच साल तक के बच्चों को कैम्प में लाकर उपचार कराने व 18 बर्ष तक के अन्य श्रबण बाधित रोग से परेशान रोगियों को आकर लाभ उठाने की अपील की है। पंजीयन की सुविधा कैम्प स्थल पर ही रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें