दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 13,091 नए केस सामने आए हैं। ये मामले बुधवार की तुलना में 14.2 फीसदी ज़्यादा हैं। रिकवरी रेट 98.25 प्रतिशत है जो कि
मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13,878 लोग ठीक हुए, जिसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3,38,00,925 हो गई है. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,38,556 है जो कि पिछले 266 दिनों में सबसे कम है। डेली पोजिटिविटी रेट 1.10% है जो कि पिछले 38 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.18% है जो कि पिछले 48 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है।
वहीं, पिछले 24 घंटे में 340 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हुई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 57,54,817 कोरोना डोज लगाई गई हैं. अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,10,23,34,225 पहुंच गया है। एक्सपर्ट की माने तो कोरोना को वही लोग रोकने में सक्षम हैं जिन्होंने वेक्सीनेशन करा लिया है। दोनों डोज लगवाने के परिणाम है कि कोरोना रौद्र रूप नहीं दिखा पा रहा और जो कोरोना के केस सामने आ रहे हैं उनके पीछे कहीं न कहीं वहीं लोग हैं जिन्होंने अब तक वेक्सीन नहीं लगवाई!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें