Responsive Ad Slot

Latest

latest

250 साल पुरानी अष्ट धातु की 5 मूर्तियों सहित कुल 9 मूर्ति बरामद

बुधवार, 17 नवंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। पुलिस द्वारा 250 साल पुरानी ,अष्ट धातु की 5 मूर्तियों सहित कुल 9 मूर्ती कुल कीमती मसरूका करीबन एक लाख दस हजार रूपये का 24 घण्टे के अन्दर बरामद कर चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफतार। दिनांक 16/11/21 को रात्रि कस्बा रन्नौद मे अज्ञात चोर द्वारा श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर मे से लक्ष्मी जी , नारायण भगवान जी , राधाजी ,कृष्णजी, नरसिंह भगवान  की मूर्तिया लगभग ढाई सो साल पुरानी अष्ट धातु की कुल बजनी करीब 4 किलो ग्राम एवं छोटी मूर्तिया पीतल की  - लड्डू गोपाल जी मूर्तिया 2 , नारायण जी- 1, गोल कलस वाली लक्ष्मी जी की मूर्ति- 1, पंच पात्री- 1 , दीपक -2, पीतल का घण्टा -1, छोटी घंटी -1, समई -1 बडी  कुल सामान बजनी करीबन 11 किलो 500 ग्राम कीमती करीबन 110000 की चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट फरियादी द्वारा दिनांक 17/11/21 को थाना रन्नौद मे की थी जिस पर से अपराध क्रमांक 177/21 धारा 457,380 भा.द.वि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया । अपराध की गम्भीरता को देखते हुये श्रीमान राजेशसिंह चन्देल पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी के मार्गदर्शन तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया साहब एंव श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा साहब के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी रन्नौद उनि अंशुल गुप्ता द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया व विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना को अंजाम देने वाला जाटव मौहल्ला रन्नौद मे खङा है उक्त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया व चोरी गई सम्पत्ति के बारे मे पूछताछ की तो जुर्म स्वीकार कर आरोपी ने अपने घर के अंदर गेहूँ की टंकी में से चोरी किये गये लक्ष्मी जी , नारायण भगवान जी , राधाजी ,कृष्णजी, नरसिंह भगवान  की मूर्तिया लगभग ढाई सो साल पुरानी अष्ट धातु की छोटी मूर्तिया पीतल की  - लड्डू गोपाल जी मूर्तिया 2 , नारायण जी- 1, गोल कलस वाली लक्ष्मी जी की मूर्ति- 1, पंच पात्री- 1 , दीपक -2, पीतल का घण्टा -1, छोटी घंटी -1, समई -1 बडी  को निकाल कर पेश किया गया । आरोपी के कब्जे से कुल चोरी गये मशरूका कीमती करीबन 110000 रूपये का बरामद किया गया 
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी रन्नौद उनि अंशुल गुप्ता, प्र.आर. 602 सरदार सिंह आर. 1086 राजवीर सिंह आर. 488 केदारीलाल आर. 269 ऊधम सिंह सराहनीय भूमिका रही ।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129