पहले खुद की जीप से लेकर चले अस्पताल, 108 आई तब करवाया शिफ्ट
- राह चलते लोग बोले ऐसे हों अधिकारी तो क्या कहना
शिवपुरी। जिले में पदस्थ एफएसएल अधिकारी डॉक्टर एचएस बरहादिया आज एकाएक लोगों की वाहवाही की वजह बन गए। यह तब हुआ जब उन्होंने सड़क पर पड़े दो घायलों को देखकर अपनी जीप रोकी फिर एक बेहोश तो दूसरे घायल को जीप में लिटाया और अस्पताल की राह चल पड़े। इसी बीच जब 108 एम्बुलेंस आई तब उन्होंने खुद खड़े होकर घायलों को शिफ्ट करवा कर अस्पताल भेज दिया और तब अपने गंतव्य को रवाना हुए।
दरअसल शिवपुरी झांसी रोड स्थित बाकडे हनुमान मंदिर के सामने जबरदस्त गड्ढों वाली सड़क पर दो बाइक सवार आमने सामने भिड़ बैठे। टक्कर जोरदार थी सो एक बेहोश हो गया जबकि दूसरे के खून बह निकला इसी बीच एफएसएल अधिकारी डॉक्टर बरहादिया का वहां से गुजरना हुआ तो उन्होंने वाहन रोककर घायलों की सुध ली। देर होती तो शायद घायल की जान को खतरा होता। इधर राह चलते लोगों ने जब डॉक्टर की इस इंसानियत को देखा तो बोले काश ऐसे ही सब अधिकारी हो जाये। धमाका टीम इस संवेदनशील और इंसानियत की पहल पर डॉक्टर बरहादिया को बधाई देती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें