Responsive Ad Slot

Latest

latest

कोलारस पुलिस के हाथ लगे बुलेरो से रात को हाइवे पर लूट करने वाले मुरैना के 2 बदमाश

शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
ऑटो के दाल, चावल नगदी लूटकर हुए थे फरार
कोलारस। कोलारस पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी राजेश चन्देल व एएसपी प्रवीण भूरिया के कुशल मार्गदर्शन में कोलारस टीआई आलोकसिंह भदौरिया ने रात के अंधेरे में बुलेरो में सवार होकर लूट करने वाली गैंग दबोचने में सफलता पाई है। 
इस तरह हुआ थाना कोलारस की लूट का हुआ खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
दिनांक- 27.10.2021 को फरियादी हेमंत रघुवंशी पुत्र रघुवीर सिंह रघुवंशी उम्र- 20 वर्ष नि. देहरदा सडक ने थाना कोलारस पर रिपोर्ट की थी कि शिवपुरी से लुकवासा जाते समय कोलारस वायपास भडौता पुल पर मेरा तीन पहिया ओटो जिसमें दाल , चावल व पोहा आदि सामान रखा था । रात्रि में तीन पहिया ओटो पंचर होने पर गाडी रोड पर साईड में खडी कर सो गये थे। रात करीबन 01.45 बजे चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कट्टा अडाकर ओटो में रखे दाल , चावल एवं पोहा के 60 कट्टे(बैग) एवं नगदी 17,000 रु. व साथी भोला राठौर का मोबाईल व नगदी लूट कर अपने साथ लाई गई सफेद रंग की बुलेरो लोडिंग में भरकर ले गये। रिपोर्ट पर से थाना कोलारस के अपराध क्रमांक- 484/2021 धारा- 394 भा.दं.वि 11/13 एम.पी.डी.पी.के एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध का शीघ्र निकाल करने हेतु  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी के मार्गदर्शन एवं एस.डी.ओ.पी  कोलारस,  एस,.डी.ओ.पी  पोहरी के निर्देशन में पृथक - पृथक टीम घटित की गई थी। दौराने विवेचना टीम द्वारा मुखबिर सूचना एवं तकनीकी आधार पर विवेचना कर दो आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया जिनमें एक आरोपी ग्राम पिपरसा थाना सिविल लाईन जिला मुरैना एवं दूसरा आरोपी ग्राम जारेह थाना सरायछोला जिला मुरैना का है जिन्होंने दिनांक- 26,27.10.2021 की रात भडौता पुल कोलारस वायपास अपने साथियों के साथ कट्टे की नौक पर घटना करना स्वीकार किया उनके कब्जे से लूटा गया फरियादी का रेडमी (Redmi) कंपनी का मोबाईल, दाल, चावल, पोहा के कट्टे (बैग) आरोपीगण द्वारा घटना में प्रयुक्त की गई महिन्द्र बुलेरो लोडिंग क्रमांक- MP 07 GA 8995 को जप्त किया है । उक्त आरोपीगणों के साथी घटना के बाद से फरार हैं जिनकी सरगरमी से तलाश की जा रही है।
इनकी सराहनीय भूमिका रही
 उक्त कार्यवाही में आलोकसिंह भदौरिया थाना प्रभारी कोलारस, उनि. योगेन्द्र सिंह सैगर चौकी प्रभारी लुकवासा, उनि. अरविन्द्र चौहान, उनि. पुनीत बाजपेयी , उनि. श्यामसिंह जादौन, सउनि. अरुण कुमार वर्मा, प्र.आऱ. 119 भूपेन्द्र सिंह तोमर, प्र.आर. 489 जितेन्द्र रायपुरिया, प्र.आर. 475 नरेश दुबे, आर. 728 असलम खांन, आर.चा. 940 दीनू रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही ।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129