शिवपुरी। जिले से जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों ने 31 वी अंतर छेत्रीय खेल प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित किये जाने पर छेत्रीय अध्य्क्ष ग्वालियर द्वारा गठित चयन समिति ने खिलाड़ीयो का चयन किया।
जिसमें शूटिंग बाल वालीबाल कैरम सतरंज टेबल टेनिस लोन टेनिस कबड्डी फुटबॉल इत्यादि खेलो के लिये भोपाल में जाने की सहमति दी गयी हैं। उक्त बैठक एवं चयन प्रक्रिया में संतोष कुमार जैन एन के पराशर नासिर अली खान शेख उमर बख्श एस सी सारस्वत रवि रैकवार बी एल गोयल टीकाराम गौर धीरज वर्मा एम एल राठौर आशीष सेन विष्णु शिवहरे गंगाराम तिवारी फूल सिंह केवट आदि ने स्पोर्ट्स क्लब के निर्देश का तथा कोविंद नियमों का पालन करने के साथ साथ खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 15 दिसम्बर को भोपाल प्रस्थान करने पर विचार विमर्श किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें