राजनांदगांव। बच्चों की हठ जिद के आगे तो माता पिता को झुकते देखा है लेकिन सन्यास लेने का मन बच्चों की बात पर बना लेना जरा अलग बात है। हम बात कर रहे हैं छतीसगढ़ के राजनादगांव
की यहां रहने वाले डाकलिया परिवार ने सांसारिक जीवन त्यागकर संयम पथ पर बढ़ने का निर्णय किया है। पहली बार पूरे परिवार के सन्यास लेने का यह मामला अनूठा है। उपेंद्र मेडिकल के संचालक भूपेंद्र डाकलिया 47, पत्नी
सपना 45, बच्चे महिमा 22, मुक्ता 20, देवेंद्र 18 और हर्षित 16 दीक्षा ले रहे हैं। भूपेंद्र ने कहा कि बच्चों का मन बना तो पूरा परिवार दीक्षा ले रहा है। परिवार के योगेश डाकलिया ने बताया कि पहले बेटियों ने दीक्षा लेने का निर्णय लिया। इसके बाद सभी सदस्यों ने दीक्षा ग्रहण कर संयम की राह पर आगे बढ़ने का फैसला किया। परिवार के इस निर्णय के बाद बुधवार को सभी मध्यप्रदेश के सिवनी स्थित तीर्थ में आचार्य पीयूष सागर सुरीश्वर महाराज से दीक्षा की अनुमति लेने पहुंचे। परिवार के सदस्यों को दीक्षा लेने की अनुमति के साथ मुहुर्त भी तय कर दिया गया है। आने वाले 15 जनवरी 2022 को डाकलिया परिवार के सभी सदस्य दीक्षा लेंगे। मुहुर्त लेकर गुरुवार को लौटने वाले डाकलिया परिवार का शहर के गायत्री मंदिर चौक के पास सुबह सवा आठ बजे स्वागत होगा। इस मौके पर शहर में बरघोड़ा भी निकाली जाएगी।
सपना 45, बच्चे महिमा 22, मुक्ता 20, देवेंद्र 18 और हर्षित 16 दीक्षा ले रहे हैं। भूपेंद्र ने कहा कि बच्चों का मन बना तो पूरा परिवार दीक्षा ले रहा है। परिवार के योगेश डाकलिया ने बताया कि पहले बेटियों ने दीक्षा लेने का निर्णय लिया। इसके बाद सभी सदस्यों ने दीक्षा ग्रहण कर संयम की राह पर आगे बढ़ने का फैसला किया। परिवार के इस निर्णय के बाद बुधवार को सभी मध्यप्रदेश के सिवनी स्थित तीर्थ में आचार्य पीयूष सागर सुरीश्वर महाराज से दीक्षा की अनुमति लेने पहुंचे। परिवार के सदस्यों को दीक्षा लेने की अनुमति के साथ मुहुर्त भी तय कर दिया गया है। आने वाले 15 जनवरी 2022 को डाकलिया परिवार के सभी सदस्य दीक्षा लेंगे। मुहुर्त लेकर गुरुवार को लौटने वाले डाकलिया परिवार का शहर के गायत्री मंदिर चौक के पास सुबह सवा आठ बजे स्वागत होगा। इस मौके पर शहर में बरघोड़ा भी निकाली जाएगी।
सकल जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष नरेश डाकलिया ने बताया कि दीक्षा ग्रहण करने का मुहुर्त मिल गया है। गुरुवार को सुबह सवा आठ बजे डाकलिया परिवार सहित कुल 18 दीक्षार्थियों का गायत्री मंदिर चौक में स्वागत कर नगर प्रवेश कराएंगे। गायत्री मंदिर चौक से बरघोड़ा जुलूस के रूप में निकाली जाएगी, जो कामठी लाइन, भारत माता चौक होते हुए सदर बाजार स्थित जैन मंदिर पहुंचेगी। मंदिर दर्शन के बाद जैन बगीचे में इनका अभिनंदन समाज द्वारा किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें