भोपाल। दक्षिण अफ्रीका में नए वेरियंट के आने के बाद सीएम शिवराज सिंह ने आपात बैठक बुलाई। कहा कि #COVID19 के नए वेरिएंट के विदेश में फैलने की सूचना है। अभी भारत में इसके मामले नहीं मिले हैं, लेकिन हमने मध्य प्रदेश में सतर्कता के लिए कुछ निर्णय लिए हैं। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के साथ ही कुछ अतिरिक्त सावधानियां बरती जाएंगी। https://t.co/e1yALLFNdP फिर भी
विदेशों से आने वालों का कोरोना प्रोटोकॉल से होगा टेस्ट, बीते 1 महीने में आये लोगो को करवाना होगा टेस्ट। प्रदेश में बच्चो को वेक्सीन नहीं लगी इसलिये कल से माता पिता की अनुमति होगी तब ही 50% बच्चे स्कूल जा सकेंगे। ऑनलाइन पढ़ाई अनिवार्य रूप से सभी स्कूलों को करवानी होगी। अस्पताल की ओक्सीजन, दवाई पलँग स्टाफ सभी व्यवस्था चौकस रखने के निर्देश। कार्यक्रम पर फिलहाल अकुश नहीं लेकिन मास्क जरूरी, हाथ धोना, दूरी रखना जरूरी। सीएम बोले कल कलेक्टर एसपी से ओर 1 को क्राइसिस की सभी कमेटियों से करेंगे कोरोना पर बात। सरकार ने किया अलर्ट हम चौकस आप भी कीजिये सहयोग। जिससे कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सके। उन्होंने 1 को वेक्सीनेशन महाअभियान में दूसरे डोज कम्प्लीट करवाने की बात कही। यह किया है ट्वीट। क्लिक

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें