भौंती। जिले के पांच सैकड़ा गल्ला व्यापारियों का दीपावली मिलन समारोह भौंती में 7 नवम्बर को आयोजित किया जा रहा है । भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संजय पहारिया के मार्गदर्शन में आयोजित इस समारोह में मूंगफली उत्पादन के साथ व्यापारियों की अनेक समस्याओं पर चर्चा होने की संभावना है ।गल्ला व्यापार मंडल अध्यक्ष अखिलेश विलैया संगठन मंत्री अनिल नगरिया ने बताया व्यापारी वर्ग देश की इकोनॉमी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है बावजूद व्यापारियों के प्रति प्रशासन संवेदनशील रवैया नहीं अपनाता है इससे न केवल व्यापार प्रभावित होता है बल्कि किसान भी परेशानी में आ जाता है ।जिले में पैदा होने बाली मूंगफली की फसल को ब्रांड बनाने के लिये व्यापारियों से चर्चा की जावेगीं ।इसमें जिले के 500 व्यापारियों को आमंत्रित किया गया है ।व्यापारियों में आपसी समन्वय और प्रशासनिक समन्वय पर भी चर्चा प्रस्तावित है ।व्यापारी जितेंद्र छिरोल्या ने सभी व्यापारियों से अपने विचार रखने का अनुरोध किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें