महाराणा प्रताप की प्रतिमा व स्मारक स्थल को साफ़ कर मनाया एनसीसी स्थापना दिवस
शिवपुरी। विश्व के सबसे बड़े वर्दीधारी युवा सैन्य संगठन नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के 73 वे स्थापना दिवस को भारत वर्ष में पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 35 एमपी बटालियन एनसीसी शिवपुरी व हैप्पी डेज हायर सेकंडरी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने मिलकर झांसी तिराहा स्थित महाराणा प्रताप जी के स्मारक स्थल पर स्वच्छता अभियान चला कर एनसीसी दिवस मनाया।
कैडेट्स द्वारा प्रतिमा व स्मारक स्थल पर पानी से धुलाई व सफ़ाई कर वहां लगे बैनर पोस्टर को हटाया व आमजन से व स्मारक पर बैनर पोस्टर लगाने वालों से ऐसा न करने व राष्ट्रीय भावना को प्रेरित करने वाले स्मारकों की गरिमा को बनाए रखने की अपील की। पश्चात् कैडेट्स ने स्मारक स्थल पर अपने महान पूर्वज महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी व उनके महान जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से कार्य करने की प्रेरणा ली। विदित है कि इस वर्ष देश भारत की आज़ादी के 75 वें वर्ष का जश्न आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें एनसीसी कैडेट्स द्वारा वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें