शिवपुरी। नगर के जानेमाने सहगल परिवार में शोक की लहर है। टेंट व्यवसाई एवम पंजाबी परिषद के संरक्षक कपिल सहगल, कॉन्ट्रेक्टर राकेश सहगल, दिलीप सहगल, बबलु सहगल, विक्की सहगल, टिंकू सहगल की माताजी एवम टेंट व्यवसाई अंकुर सहगल, अमन सहगल, प्रिंस सहगल की दादी संतोष सहगल (पत्नी स्वर्गीय ललिन्दर नाथ सहगल) की अंतिम यात्रा उनके सुपुत्र कपिल सहगल के विवेकानंद कॉलोनी शिवपुरी स्थित निज निवास से सोमवार 22 नवम्बर की सुबह 11.30 बजे मुक्तिधाम के लिये रवाना होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें