Responsive Ad Slot

Latest

latest

'मंगलसूत्र' के 'विज्ञापन' पर 'डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा' की 'सख्त चेतावनी', 'पीछे हटे सब्यसाची'

सोमवार, 1 नवंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने फैशन ब्रांड सब्यसाची को मंगलसूत्र के अपने विवादित विज्ञापन को चौबीस घंटों के अंदर हटाने की चेतावनी दी है। मिश्रा की चेतावनी के बाद सब्यसाची ने विज्ञापन वापस ले लिया है।
सब्यसाची के मंगलसूत्र के विज्ञापन को हिंदू समूहों ने अपनी आस्था पर हमला बताया है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को सब्यसाची मुखर्जी को चौबीस घंटे के भीतर विज्ञापन वापस लेने की चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि ये विज्ञापन वापस नहीं लिया गया तो सरकार क़ानूनी कार्रवाई करेगी।
एक बयान में नरोत्तम मिश्र ने कहा, "मैंने डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी का मंगलसूत्र का विज्ञापन देखा, बेहद आपत्तीजनक है। मन आहत भी हुआ है। आभूषणों में सर्वाधिक महत्व का मंगलसूत्र होता है। हम मानते हैं कि मगंलसूत्र के पीले भाग में मां पार्वती और काले हिस्से में भगवान शिवजी की कृपा से, महिला और उसके पति की रक्षा होती है। हम मानते हैं कि मां पावर्ती की कृपा से दांपत्य जीवन सुखमय होता है" उन्होंने कहा, "मैं पहले भी चेतावनी दे चुका हूं और डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी को मैं व्यक्तिगत रूप से चेतावनी दे रहा हूं और चौबीस घंटों का अल्टीमेटम दे रहा हूं कि यदि उन्होंने चौबीस घंटों में ये विज्ञापन नहीं हटाया तो केस दर्ज होगा, वैधानिक कार्रवाई होगी और अलग से फ़ोर्स भेजी जाएगी."
नरोत्तम मिश्र की धमकी और हिंदू समूहों के विरोध के बाद सब्यासाची ने अपना विज्ञापन वापस ले लिया है। इंस्टाग्राम पर स्टोरी में पोस्ट एक बयान में फैशन ब्रांड ने कहा है कि "मंगलसूत्र कैंपेन के ज़रिए हमने समावेश और सशक्तिकरण पर बात करने की कोशिश की थी। विज्ञापन का मक़सद इसका जश्न मनाना था लेकिन हम इस बात से बेहद दुखी हैं कि इससे हमारे समाज के एक वर्ग को ठेस पहुंची है। इसलिए हम इस विज्ञापन को वापस ले रहे हैं."
अपने विज्ञापन में सब्यसाची ने समलैंगिक जोड़ों को मंगलसूत्र पहने दिखाया था। मंगलसूत्र हिंदुओं का एक पवित्र आभूषण है जिसे शादी के बाद सत्रियां धारण करती हैं। इसे शादीशुदा होने के प्रतीक के तौर पर भी देखा जाता है।
सब्यसाची के विज्ञापन में मॉडल अकेले और साथी के साथ अंतरंग होते हुए मंगलसूत्र पहने दिख रहे थे।
धमाका की तरफ से आभार आपका हरफनमौला डॉक्टर मिश्रा
प्रदेश के हरफनमौला डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा पर हमें नाज है जिन्होंने ऐसे लोगों के मंसूबों पर कुठाराघात किया जो अपनी कथित  सोच पर तैयार कुछ भी समाज को प्रस्तुत करने की कोशिश करते हैं। देश मे पहले ही ott जैसा जहर घरों में पहुँच रहा है जिसमे सीमाएं लांघकर अश्लील वार्तालाप दिखाई सुनाई देता है। ऐसे में डॉक्टर मिश्रा का यह पंच जोरदार है। धमाका की तरफ से आपका आभार। बता दें कि  इससे पहले भी डॉक्टर मिश्रा कुछ विज्ञापनों पर आपत्ति ज़ाहिर कर चुके हैं। हाल के दिनों में उन्होंने डाबर के एक विज्ञापन का भी विरोध किया था। अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने डाबर को क़ानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इस विज्ञापन में एक महिला समलैंगिक जोड़े को करवा चौथ का त्योहार मनाते हुए दिखाया गया है। डॉक्टर मिश्रा ने पुलिस प्रमुख से कहा है कि अगर विज्ञापन वापस नहीं लिया जाता है तो कंपनी पर कानूनी कदम उठाएं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129