मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर श्री सिद्धेश्वर मंदिर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सीधा लाइव प्रसारण में मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री केदारधाम से करा, 87 मंदिर, चार धाम, 12 ज्योतिर्लिंग का उद्घाटन
शिवपुरी। भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उत्तराखंड का प्रसिद्ध धार्मिक क्षेत्र केदारनाथ धाम में हो रहे विकास कार्यों के उद्घाटन समारोह का लाइव कार्यक्रम जिले में दो स्थानों पर आयोजित किया गया जिसमें ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर प्राचीन श्री सिद्धेश्वर मंदिर मे मुख्य अतिथि रहे। यह कार्यक्रम आज 5 नवंबर 2021 शुक्रवार को प्रातः 9:00 बजे आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा केदारनाथ में किए जा रहे विकास कार्य को एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण को देखा गया और वही मुख्य अतिथिय द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ओजस्वी उद्बोधन के बाद श्री केदारनाथ मंदिर भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। तदोंपरांत श्री सिद्धेश्वर मंदिर पर भगवान शिव जी की पूजा अर्चना करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें