पहली शादी में गोकुल गार्डन से उड़ाया जेवरात से भरा पौने तीन लाख का बैग
नकाब पहनकर आये चोर, दुल्हन चीखी फिर भी ले भागे गहने
शिवपुरी। देव उठे, विवाह शुरू साथ ही चोर भी जाग गए हैं। अगर आपको जेवरात नुमाइश या रस्म अदायगी करनी हो तो अलर्ट रहकर यह काम करना होगा। हालांकि हमारी यह चेतावनी देर से जारी होने के चलते गोकुल गार्डन चोरों के निशाने पर आ गया यहां से पौने तीन लाख के जेवर भरा बैग चोरी कर लिया गया। जिन चोरों ने हरकत अंजाम दी उन्होंने मुँह ढका हुआ था यानी नकाब के सहारे चोर जेवरात चुराकर फरार हो गए। खास बात यह रही कि दुल्हन अलर्ट थी चीखी भी पर चोर बेग ले निकले। गोकुल गार्डन में सीसीटीवी न होना भी घटना को टिपिकल बना रहा है।
पूरा मामला पढिये विस्तार से
शहर के पुराने बस स्टैंड स्थित गोकुल मैरिज गार्डन में शादी के एक दिन पहले शनिवार की सुबह 2 चोर दुल्हन के कमरे में घुसे और उसी के पास रखा बैग लेकर चल निकले। बैग में नगदी सहित 2.75 लाख रूपए के गहने थे। मैरिज गार्डन में सीसीटीबी कैमरे न होने से पुलिस आसपास के कैमरे तलाश कर रही है। साथ ही दुल्हन से कद काठी भी पूछ रही है। इस बारे में एक आवेदन कोतवाली पुलिस को हरीश पुत्र रामचंद शिंदे निवासी इंदौर ने दिया है। हरीश ने अपनी भांजी की शादी में शामिल होने 19 नवंबर को नानी रत्ना शिंदे निवासी सेंधवा के साथ आये।
गोकुल मेरिज गार्डन में शुक्रवार को रिसेप्शन के बाद अलग-अलग कमरों में सोने चले गए। 20 नवंबर की सुबह 3:30 बजे भांजी अपनी नानी के संग कमरे में सो रही थी। गेट खुले थे फायदा उठाकर दो चोर दुल्हन के कमरे में घुस गए।
यह जेवर चोरी
बैग में सोने की दो चैन, मंगलसूत्र, कान के टॉप्स सहित 6 तौले गहने थे। जिनकी कीमत 2.75 लाख रू बताई जा रही है। सीसीटीवी न होने को लेकर कोतवाली पुलिस ने मैरिज गार्डन के व्यवस्थापक को नोटिस दिया है। टीआई सुनील खेमरिया गोकुल मेरिज गार्डन संचालक मनीष शर्मा को नोटिस दिया है।
सभी संचालक सीसीटीवी करें अपडेट
टीआई ने कहा कि प्रत्येक मैरिज गार्डन की पार्किग, कार्यक्रम स्थल, कमरे आदि जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना हैं। पुलिस ने कहा कि अक्सर बच्चे समान चुराते पाए गए हैं। तैयार होकर आने वाले लेकिन परिजनों से अनजान बच्चो से सावधान रहे। संदिग्ध नजर आने पर पूछताछ जरूर करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें