3 थाने ख्यातिनाम वकील विजय तिवारी के राडार पर
कोतवाली, करैरा, कोलारस में लंबित मामलों को लेकर बुलन्द की आवाज
बैंक घोटाले की जांच टास्क फोर्स गठित कर करवाने की बात कही
शिवपुरी। समय समय पर जनहितैषी विषयों को जोरदार ढंग से उठाते आये जानेमाने सीनियर वकील विजय तिवारी ने इस बार पुलिस महानिरीक्षक को पत्र भेजा है। जिसमे जिले के थानों में लंबित 420 सहित अनेक गंभीर केसों में अनुसंधान न होने का मसला गभीरता से उठाया है। कोलारस, कोतवाली, करैरा के तीन केसों का हवाला भी पत्र में दिया है। पढिये विस्तार से वह पत्र।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें