Responsive Ad Slot

Latest

latest

बच्चों को सरकारी कार्यप्रणाली, सड़क सुरक्षा नियमों से परिचित कराया

शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के पांचवे दिन भी कार्यक्रमों का आयोजन
शिवपुरी। चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के पांचवे  दिन चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा बच्चों को सरकारी कार्यालयों की कार्यप्रणाली तथा सड़क सुरक्षा नियमों से परिचित कराया। आदर्श नगर शासकीय स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सूबेदार प्रियंका घोष ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमो से अवगत करते हुए कहा कि स्वयं की एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन जरूर करें। उन्होंने कहा कि अपने परिवारजनों को भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें। इस दौरान सूबेदार प्रियंका घोष द्वारा जिले में गाड़ियों की गति मापने हेतु जो उपकरण पुलिस विभाग के पास आया है उसे बच्चों के समक्ष प्रदर्शित कर उन्हें उसकी जानकारी दी गई कि कैसे वह उपकरण 1 किलोमीटर दूर से भी वाहन तेज गति से आईडेंटिफाई कर सकता है।
कार्यक्रम में विशेष किशोर पुलिस इकाई से राकेश सिंह परिहार, चाइल्ड लाइन सिटी समन्वयक सौरभ भार्गव,  सेंटर कोऑर्डिनेटर अरुण सेन, प्रधान आरक्षक संतोष यादव,आरक्षक देवेंद्र राठौर, चाइल्डलाइन टीम मेंबर संगीता चव्हाण, समीर खान, हिम्मत सिंह रावत, अवसार बानो, श्रष्टि ओझा एवं स्वयंसेवक प्रदुमन गोस्वामी उपस्थित रहे। यातायात जागरूकता संबंधित पोस्टर एव चाइल्ड लाइन 1098 की जानकारी पोस्टर ,स्वल्पाहार वितरित किया गया एवं फ्रेंडशिप बैंड बांधे गए एवं चाइल्डलाइन के बैच लगाए गए।
- बच्चों ने डीपीओ को बांधे फ़्रेंडशिप बेंड
चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल एवं सहायक संचालक आकाश अग्रवाल को फ्रेंडशिप बेंड बांधे। अधिकारियों ने बच्चों को बिठाकर मिठाई खिलाई। डीपीओ सुंदरियाल ने बच्चों से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करो। खेलों में रुचि हो तो खेल खेलो। कोई भी बात हो अपने माता- पिता को जरूर बताओ। अगर माता पिता पढ़ाई नहीं करने देते या कम उम्र में विवाह करना चाहते है तो हमें आकर या चाइल्ड लाइन नंबर 1098 पर बताना। अब हम दोस्त बन गए है।
बाल हिंसा रोकथाम विषयों पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
बच्चों को समझाया मुश्किल परिस्थितियों में 1908 पर कॉल कर सहायता लें
शिवपुरी- बच्चे मुश्किल परिस्थितियों में चाइल्ड लाइन 1098 पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकें,इसके लिए चाइल्ड लाइन द्वारा दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत बच्चों के बीच जाकर उनकी चाइल्ड लाइन द्वारा उपलब्ध सेवाओं की जानकारी दी जा रही है। सप्ताह के छठवें दिन शहर के नीलगर चौराहा के कुशवाह मोहल्ले में बच्चों के बीच जाकर कार्यक्रम चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान बच्चों को उनके अधिकारों से भी परिचित कराया गया।
 कार्यक्रम में बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा ने बच्चों को बाल विवाह, बाल मजदूरी, भिक्षाबृत्ति,कबाड़ बीनने जैसी गतिविधियों के दुष्परिणामों से परिचित कराते हुए नियमित स्कूल जाने के लिए समझाइश दी। उन्होंने बच्चों एवं किशोरों में बढ़ते नशे के चलन को रोकने के लिये भी प्रेरित करते हुए कहा कि अगर कोई बच्चा नशा करता है तो उसकी जानकारी भी चाइल्ड लाइन को दें ताकि हम उसे नशे से दूर करने के प्रयास कर सकें।
ममता संस्था की जिला संयोजक कल्पना रायजादा ने बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि 18 वर्ष की उम्र तक सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत होती है। विशेष किशोर पुलिस इकाई से राकेश परिहार ने कहा कि पुलिस बच्चों के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार करती है। कोई भी समस्या हो तो पुलिस को जरूर सूचित करें। 
   चाइल्ड लाइन समन्वयक अरूण कुमार द्वारा 1098 की सेवाओं की जानकारी देते हुए बताया कि चाइल्ड लाइन बेसहारा ओर मुसीबत में फंसे बच्चों की सहायता के लिये 24 घंटे निःशुल्क फोन कॉल सेवा है। जरूरत पड़ने पर किसी भी समय कॉल किया जा सकता है। सिटी कॉर्डिनेटर सौरभ भार्गव द्वारा बच्चों को उनके अधिकारों के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए परेशानी में फंसे दूसरे बच्चों की भी मदद करने के लिए प्रेरित किया।
-विजेताओं को किया पुरस्कृत
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियांशी सेन, द्वितीय स्थान खुशी कुशवाह, तृतीय स्थान राधिका कुशवाह ने प्राप्त किया,जिन्हें चाइल्ड लाइन द्वारा स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में चाइल्डलाइन टीम मेंबर संगीता चव्हाण, समीर खान,  विनोद परिहार, हिम्मत सिंह रावत, अवसार बानो, सृष्टि ओझा एवं समाज सेवी महेश कुशवाह उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129