शिवपुरी। गुरु नानक जयंती के उपलक्ष पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी शिवपुरी द्वारा नगर में नगर कीर्तन यात्रा निकाली गई जिसका न्यू ब्लॉक चौराहे पर आरएसएस के समरसता विभाग द्वारा पुष्प वर्षा कर नगर कीर्तन का स्वागत किया। श्री विपिनजी शर्मा जिला संघ चालक, श्री राजेश भार्गव जी विभाग कार्यवाहक, श्री उमेश शर्मा जी जिला सह कार्यवाहक ,विभाग समरसता सह प्रमुख श्री रमेशजी शिवहरे, श्री राजशेखर गुप्ता जिला समरसता प्रमुख ,नगर समरसता सयोंजक श्री घनश्याम जी मिश्रा श्री सुरेश राठोरजी, जनजाति प्रमुख श्री रामसिंह रजक, श्री सूरज जैन जी जिला सदभावना संयोजक श्री लालजीत आदिवासी पार्षद द्वारा गुरु ग्रंथ साहब पर पुष्प हार चढ़ाकर मत्था टेका तथा पंचप्यारों का पुष्पहार पहना कर स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें