Responsive Ad Slot

Latest

latest

जब तक टीका नहीं बच्चे व किशोरी बरतें सावधानी, लगाएं मास्क

शनिवार, 20 नवंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
अभी बच्चे और किशोरियों को टीके नहीं लगे हैं  वह 2 गज की दूरी, बार-बार  साबुन से हाथ धोना और मास्क का प्रयोग अवश्य करें  जब तक कि उनके लिए वैक्सीन नहीं आती है - राज्य टीकारण कार्यक्रम अधिकारी भोपाल डॉक्टर संतोष शुक्ला
शिवपुरी। राज्य टीकाकरण कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संतोष शुक्ला द्वारा शिवपुरी जिले के शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया और वहां लगाए जा रहे हैं कोविड 19  टीके के बारे में पूरी जानकारी मैदानी अमले से रजनी से ने उनको पूरी जानकारी प्रदान की  एवम् रजनी के अच्छे कार्य के लिए उनको सम्मानित करने का निर्णय लिया।  उन्होंने समुदाय की महिलाओं पुरुषों व किशोरी बालिकाओं से चर्चा की एवं गर्भवती माताओं को कोविड के कितने टीके लगे हैं इसकी पूरी जानकारी आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता से ली भोपाल से आए डॉक्टर संतोष शुक्ला ने टीकाकरण के अभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे हैं सहयोग की काफी सराहना की डॉक्टर शुक्ला ने शक्तिशाली महिला संगठन की सुपोषण सखी श्रीमती नीलम प्रजापति एवं कमलेश जाटव से किस प्रकार में समुदाय में कोवीड की टीके को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहे हैं इसकी पूरी जानकारी ली और उनके कार्य की काफी सराहना की उन्होंने कहा कि शिवपुरी जिले में समाजसेवी संस्थाओं  ने सरकार का काफी सहयोग किया है इसी की बदौलत शिवपुरी जिले ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। डॉ संतोष शुक्ला ने बड़ोदि  आदिवासी बस्ती की कुपोषित बच्चे को हायजीन  एवं सर्दी से बचने के लिए वूलेन की किट प्रदान की एवं उन्होंने एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कुपोषित बच्चों को बीसीजी का टीका अनिवार्य रूप से लगाने का निर्देश दिया उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित समुदाय की महिलाओं से नियमित टीकाकरण की भी जानकारी ली कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं से डॉक्टर शुक्ला ने एनीमिया के बारे में चर्चा की जिसके जवाब में नुट्रिशन चैंपियन सविता यादव विनीता यादव ने एनीमिया के लक्षण कारण एवं उपाय के बारे में विस्तार से बताया एवं उन्होंने कहा कि हम अपने खानपान में हरी पत्तेदार सब्जियों का उपयोग पोषण वाटिका से  कर रहे हैं और आयरन फोलिक एसिड के नीले रंग की  गोली खा रहे हैं ।  समुदाय की किशोरी बालिकाओं ने कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित बहुत ही सुंदर रंगोली भी टीकाकरण केंद्र पर बनाई जिसको की डॉक्टर संतोष शुक्ला के द्वारा टीम हेल्थ के पूरे भारत के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया एवं उसको काफी सराहा। संतोष शुक्ला ने कहां की कोविड के टीके के साथ-साथ 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी एवं साबुन से बार-बार हाथ धोना भी जारी रखें। डॉक्टर संतोष शुक्ला  के साथ शक्ति शाली महिला संगठन के रवि गोयल, डीपीएम शीतल व्यास सुनील जैन आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता पिंकी लोधी, रजनी सैन, आंगनवाड़ी सहायिका रानी जाटव मंजू सेन आशा कार्यकर्ता पूजा लोधी सरस्वती जाटव सुपोषण सती कमला जाटव नीलम प्रजापति कमलेश जाटव के साथ न्यूट्रिशन चैंपियन विनीता यादव विशाल यादव फलोदी खुशी ओझा ओझा ओझा उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129