भोपाल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भोपाल में देश के पहले विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन देश का पहला विश्वस्तरीय मॉडल स्टेशन है, जहां यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। 450 करोड़ रुपये की लागत से बने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत विकसित किया गया है। पहले इस स्टेशन का नाम हबीबगंज था लेकिन मध्यप्रदेश सरकार की अनुशंसा पर केंद्र ने इसका नाम आखिरी हिंदू आदिवासी रानी कमलापति के नाम पर रखने का फैसला किया गया।
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर रेलवे की पहले की तस्वीर और आज की तस्वीर की तुलना की और कहा कि आज के समय में हम तेजी से बेहतर बुनियादी ढांचे और सुविधाओं पर काम कर रहे हैं। सरकार देश के हर वर्ग के लोगों के लिए सेवाओं को बेहतर और सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम न केवल परियोजनाओं को शुरू करने बल्कि उन्हें समय पर पूरा करने पर भी जोर दे रहे हैं। आज का दिन भोपाल के लिए, मध्यप्रदेश के लिए और पूरे देश के लिए गौरवपूर्ण इतिहास व वैभवशाली भविष्य के संगम का दिन है। भोपाल के इस ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन का केवल कायाकल्प ही नहीं हुआ है बल्कि किन्नौरगढ़ की रानी कमलापति का इससे नाम जुड़ने से इसका महत्व और बढ़ गया है। गोंडवाना के गौरव से आज भारतीय रेल का गौरव भी जुड़ गया है। यह सब ऐसे समय में हुआ जब आज देश जनजातीय गौरव दिवस मना रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सपने किस तरह सच होते हैं भारतीय रेलवे इसका उत्तम उदाहरण बन रहा है। छह-सात साल पहले जिसका भी पाला रेलवे से पड़ता था वह इसे कोसते हुए और कुछ न कुछ गलत कहते हुए ही नजर आता था। स्टेशनों पर गंदगी, ट्रेनों की लेटलतीफी, स्टेशनों पर बैठने और खाने पीने की असुविधा, सुरक्षा की भी चिंता व दुर्घटना का डर जैसी समस्याएं थीं। लेकिन अब इन समस्याओं को दूर करने के लिए तेजी के साथ काम किए जा रहे हैं। भारतीय रेलवे की स्थिति एक समय में इतनी बिगड़ गई थी कि लोगों ने इस बात को मान लिया था कि इसमें सुधार नहीं होने वाला। लोगों ने रेल सुविधाओं में सुधार की उम्मीदें छोड़ दी थीं। लेकिन जब देश ईमानदारी से संकल्पों की सिद्धि से जुड़ता है तो सुधार आता ही आता है, परिवर्तन होता ही होता है। यह हमने बीते वर्षों में लगातार देखा है। सकारात्मक परिवर्तन का यह सिलसिला आगे भी चलता रहे इसके लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। एक समय था जब रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को ड्राइंग बोर्ड से जमीन पर उतरने में सालों-साल लग जाते थे। मेरे सामने कई प्रोजेक्ट ऐसे आए जो 35 साल पहले घोषित कर दिए गए थे लेकिन अभी तक पूरे नहीं हो पाए। जितनी जल्दी नए प्रोजेक्ट की प्लानिंग की है उतनी ही गंभीरता उन्हें समय पर पूरा करने की भी है। आज सेमी हाईस्पीड ट्रेनें नेटवर्क का हिस्सा बनती जा रही हैं। रेलवे अपनी पुरानी विरासत को आधुनिकता के साथ ढाल रहा है। पहली बार आम आदमी को उचित राशि में रेलवे के जरिए पर्यटन और तीर्थाटन का अद्भुत अनुभव दिया जा रहा है। कुछ दिन विशेष रामायण एक्सप्रेस ट्रेन अपने सफर पर निकल चुकी है। आने वाले दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से कुछ और रामायण एक्सप्रेस ट्रेनें भी चलने वाली हैं। रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्चर, ऑपरेशन और एप्रोच में व्यापक सुधार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेनों की गति में सुधार आया है और दुर्घटनाओं में भी कमी आई है।
गुणवत्तापूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं की देश के करदाताओं को और मध्यम वर्ग को हमेशा उम्मीद रही है। उन्हें ये सुविधाएं दी जाएं, यही इन करदाताओं का सही सम्मान है। रेलवे स्टेशनों के पूरे ईकोसिस्टम को इसी तरह से बदलने के लिए आज देश के 175 से अधिक स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है और नई ट्रेनें चलाने की तैयारी की जा रही है। आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए भारतीय रेलवे अब रिकॉर्ड निवेश कर रहा है।
कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश की कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया सहित अन्य बड़े छोटे नेता मौजूद रहे।
पिछोर के पूर्व मंत्री के छुए पीएम मोदी ने पैर
पिछोर विधानसभा के लोगों के लिए आज एक बड़ा ही गर्व का दिन है आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछोर विधानसभा के पूर्व मंत्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता से आशीर्वाद लिया और उनसे वार्तालाप की।
नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत सिंधिया ने कहा
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस समारोह में सम्मिलित हुआ।
हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जनजातीय भाई बहनों के कल्याण व उत्थान के लिए योजनाएं बनाई है। हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम उन्होंने रानी कमलापति के नाम पर रखा है। यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व एवं सम्मान की बात है। जनजातीय नायको, योद्धाओं और शहीदों को सम्मान देने की परंपरा शुरू करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार।
यह बोलीं मंत्री श्रीमंत सिंधिया
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने सत्य कहा है कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में भीलों, गोंडों और आदिवासियों ने अपना अमूल्य योगदान दिया। #जनजातीय_गौरव_दिवस पर उन सभी हुतात्माओं को नमन।
@Yashodhara Raje Scindia

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें