शिवपुरी। जिला अस्पताल में एक मरीज को रक्त की आवश्यकता थी। अनुज हर्ष करारे ने हर्षित मन से रक्तदान किया। उन्होंने एक जरूरतमंद को A+ ब्लड ग्रुप डोनेट किया। मंगलम ब्लड ग्रुप श्री हर्ष करारे जी और रक्तदान मोटिवेटर श्री आकाश खटीक जी का आभार ब्यक्त करता है और उनके मंगलमय जीवन की कामना करता है। धमाका टीम की तरफ से भी बधाई हर्ष।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें