शिवपुरी। जिले के एक पूर्व बड़े अधिकारी के साथ लेनदेन को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। गलियारे से छनकर जो बात सामने आई है उसके अनुसार अधिकारी ने जब मारपीट का केस दर्ज करवाने की धमकी दी तो बदले में उक्त व्यक्ति ने कहा कि कराओ केस दर्ज पर याद रखना हमारे पास आपको रुपय देने का वीडियो है। जिसके बाद अधिकारी खामोश रह गए और केस दर्ज नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि जब उक्त अधिकारी मलाईदार पद पर पदासीन थे तब किसी काम को करवाने की सुपारी ले ली थी बाद मेंउनकी रेल निकल गई और उधर काम हुआ नहीं तभी से उक्त व्यक्ति रुपये वापिस लेने चक्कर काट रहा है। आज जैसे ही अधिकारी से उसका सामना घर पर हुआ। लगे तेरे की लगे तेरे की तीन चार रसीद कर डाले। खेर अपने राम को क्या लेना देना। जो सुनी वो आपको सुना दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें