शिवपुरी। नगर के प्राचीन मंशा पूर्ण हनुमान मंदिर पर आज विशाल अन्नकूट का आयोजन किया गया। नगर के प्रत्येक वर्ग के लोग इसमे शामिल हुए। मंशापूर्ण मंदिर पर अन्नकूट का आयोजन प्रति वर्ष अनुसार किया गया। इस वर्ष भी श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन बडे ही धर्ममय माहौल में हुआ। इस अवसर पर मंशापूर्ण मंदिर पर स्थापित प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार किया गया। साथ ही मंदिर परिसर में भी आकर्षक साज-सज्जा की गई।
अन्नकूट महोत्सव को लेकर विगत दो दिनों से श्रद्धालुओं द्वारा उत्साहपूर्वक तैयारियां की जा रही थी। दोपहर 11 बजे से सुंदरकांड का आयोजन हुआ और उसके बाद भगवान की महाआरती कर भगवान को 56 भोग का नैवेध अर्पण किया गया।अन्नकूट महोत्सव में बाल कलाकार देव ग्वाल द्वारा अपनी मधुर आवाज से भक्तों को भावविभोर कर दिया l तत्दपश्चात श्रद्धालुओं को महाप्रसादी के साथ-साथ भोजन भी करवाया गया। आयोजन मैं मंशापूर्ण मंदिर पुजारी अरुण कुमार शर्मा ने महा आरती की आयोजन में अमरदीप शर्मा, पं.लक्ष्मीकांत शर्मा, राजेश कृष्ण
दुबे , महेश गोस्वामी ,कल्याण गोस्वामी ,धर्मेंद्र कुशवाह ,बंटी चौरसिया आदि का विशेष योगदान रहा क्षेत्रभर के विभिन्न श्रद्धालु बडी संख्या में श्रद्धापूर्वक शामिल हुए।
दुबे , महेश गोस्वामी ,कल्याण गोस्वामी ,धर्मेंद्र कुशवाह ,बंटी चौरसिया आदि का विशेष योगदान रहा क्षेत्रभर के विभिन्न श्रद्धालु बडी संख्या में श्रद्धापूर्वक शामिल हुए।
साम्प्रदायिक सदभाव की दिखी झलक
इस अवसर पर अमरदीप शर्मा हरिचरण पाल भूपेंद्र दीवान द्वारा सांप्रदायिक सद्भाव की भावना से शहरकाजी वली उद्दीन सिद्दीकी , सूफी मोहब्बत शब्बीर ,अब्दुल रफीक खान अप्पल, सफदर बेग मिर्जा ,सलीम खान आदि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और शहर काजी द्वारा हिंदू धर्म गुरु पं. अरुण शर्मा को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें