शिवपुरी। नगर में साफ सफाई का अभियान युद्ध स्तर पर शुरू हुआ है। मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया की मंशा के अनुरूप आज दिनांक 30.11.2021 को सफाई अभियान के क्रम में वार्ड नंबर 4 गांधी पार्क रोड पर मंडी का कचरा साफ करवाया एवं झाड़ू लगवाई। कमला गंज में रोड पर सफाई कराई, व्हीआईपी रोड पर सफाई हुई, खेड़ापति मंदिर से काली माता मंदिर तक एवं नीलगर चौराहा से गुरुद्वारा तक रोड की सफाई कराई गई एवं नालिया साफ कराई खिन्नी नाका से पॉलिटेक्निक चौराहा तक पीडब्ल्यूडी की सड़क की सफाई कराई, वार्ड नंबर 26 में स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर की धर्मशाला प्रांगण में सफाई कराई एवं वार्ड 12-13 मनियर रोड की नालियां साफ कराई, रोड पर झाड़ू लगवाई एवं अंदर गलियों में भी सफाई कार्य कराया।
व्यवसाई बोले बाजार में भेजिए कचरा गाड़ी
नगर के कोर्ट रोड, सदर बाजार, धर्मशाला रोड के व्यवसायियों ने नपा के अधिकारियों से कहा कि बाजार में कोरोनाकाल की तरह शाम 7 बजे कचरा वाहन भेजे जावे जिससे दुकानदार उसमें कचरा डाल दिया करें। गाड़ी न आने से दुकानदार सड़क पर कचरा छोड़ते हैं जिससे नपा की चलानी कार्रवाई से गुजरना पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें