दिल्ली। अपनी अलग शैली से लाखों प्रशंसको के दिलो पर राज करने वाले कवि कुमार विश्वास को पीएम नरेंद्र मोदी का हर साल सेना के बीच जाकर दिवाली मनाना अच्छा लगता है। उन्होंने मन के इस भाव को ट्वीट कर जाहिर भी किया है। आपने लिखा कि 'मुझे हर साल यह दृश्य अच्छा लगता है😍
राजनैतिक रूप से आप सहमत/असहमत हों पर देश के कार्यकारी प्रधान @narendramodi का परिवारों से दूर दूरस्थ-दुर्गम मोर्चों पर डटकर बैठे सैनिकों के साथ दीवाली मनाना शानदार बात है।आने वाले कल में भी यह परम्परा अनवरत रहे।जय हिंद, जय हिंद की सेना 🇮🇳❤️🙏 https://t.co/l0Ztryh4ba

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें