पचावली। (देवेंद्र भार्गव की रिपोर्ट) आरएसएस
द्वारा प्रतिवर्ष की भांति विशाल पथ संचलन निकाला गया। सैकड़ों की तादाद में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने ग्राम आनंदपुर में सभी कार्यकर्ता इकट्ठे हुए। अन्नकूट भंडारे का प्रसाद संघ द्वारा वितरित किया गया इसके बाद ग्राम आनंदपुर से पचावली गांव तक पथ संचलन क्रमबद्ध मार्च निकाला जिसमें ढोल नगाड़े के साथ सभी r.s.s. कार्यकर्ता बदरवास कोलारस आदि क्षेत्रों से इकट्ठे होकर शांतिपूर्ण तरीके से आयोजन किया लुकवासा चौकी एवं रन्नोद थाना व्यवस्था पूर्ण शांति को बनाए रखने में विशेष सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें