Responsive Ad Slot

Latest

latest

बसपा की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

रविवार, 28 नवंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
 शिवपुरी। बसपा की जिला स्तरीय  बैठक का आयोजन कर्मचारी भवन शिवपुरी में किया गया। यह मीटिंग पंचायत चुनाव को लेकर एवं 6 दिसंबर को भारत रत्न संविधान निर्माता बोधिसत्व परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 65 वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि विचार संगोष्ठी का कार्यक्रम हेतु आपातकालीन बैठक बुलाई गई जिसमें मीटिंग के दौरान जिले के जिम्मेदार विधानसभा के वरिष्ठ नेता गणों सेक्टर व पोलिंग बूथ के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गया कि चुनाव को मध्य नजर रखते हुए अपने अपने क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर चुनाव की तैयारी हेतु जुट जाएं जिससे जिले में हमारे सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य अधिक से अधिक ऐतिहासिक  जीत करके आएं। धनीराम चौधरी जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी जिला शिवपुरी ने बताया कि आज 27 नवंबर 2021 को बसपा प्रदेश अध्यक्ष  इंजीनियर रमाकांत पिप्पल के आदेश अनुसार शिवपुरी जिले में एक ऐतिहासिक पंचायती चुनाव में जीत हासिल करना है सभी कार्यकर्ता जिले में पोलिंग व सेक्टर पर एड़ी से चोटी की ताकत लगायें साथ ही साथ जॉन प्रभारी सुआलाल जाटव जी एवं संतसिंह आदिवासी के द्वारा अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा गया कि इस बार जिले में सभी सीटों पर बहुजन समाज पार्टी सर्वसमाज के कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाएगी इसी क्रम में बसपा जिला अध्यक्ष धनीराम चौधरी के द्वारा अभी से संपूर्ण जिले में कार्यकर्ताओं को आदेश देते हुए कहा गया कि बी एल ए की सूची समस्त मतदान केंद्रों की विधानसभा वार तैयार कर उपलब्ध कराएं जिससे बी एल ए की सूची जिला कलेक्टर कार्यालय में जमा कराई जा सके और समस्त कार्यकर्ताओं ने संकल्प लेकर आज से ही चुनाव की तैयारी में लग जाएं उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मध्य प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी का कार्य सेक्टर ,पोलिंग पर बड़ी तेजी से चल रहा है इस बार पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक युवाओं को मौका दिया जाएगा पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर जिम्मेदार कार्यकर्ताओं के पास सदस्ता कूपनों की राशि तीन दिवस के अंदर जमा कराएं जिससे सदस्यता राशि प्रदेश कार्यालय में जमा कराई जा सके है आज की जिला स्तरीय मीटिंग में बहुजन समाज पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी जॉन प्रभारी सुआलाल जाटव, संतसिंह आदिवासी जॉन प्रभारी , शंकरलाल कदम पूर्व लोकसभा प्रभारी, नवलसिंह धाकड़ जिला महासचिव,  सुरेश सरपंच जिला सचिव, रवि कुमार गोयल जिला सचिव,बनवारी लाल जाटव विधानसभा अध्यक्ष कोलारस, उम्मेदसिंह विधानसभा उपाध्यक्ष, विजयसिंह चौधरी,   प्रकाश जाटव सेक्टर अध्यक्ष  अरुण पालिया युवा नेता, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राकेश ठेकेदार, पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश जाटव, श्यामलाल राजे पार्षद जोखूराम वरिष्ठ नेता आज की मीटिंग सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। कोविड-19 एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग करते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के नियमों का पालन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129