Responsive Ad Slot

Latest

latest

शिवपुरी की बढ़ी प्रदेश में शान, 'डा. शबाना खान' 'मध्यप्रदेश की प्रभावशाली महिलाओं में शुमार'

बुधवार, 10 नवंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। रेडिऐन्ट ग्रुप एवं प्रतिष्ठित दून पब्लिक स्कूल की डायेक्टर डा. शबाना खान को मध्यप्रदेश की प्रभावशाली महिलाओं में शामिल किया गया है। सुप्रसिद्ध मिडियाटिक देशबन्धु मिडिया समूह द्वारा महिलाओं की स्थिति एवं उनकी भूमिका, जेन्डर समानता, महिला संबंधी कानून व योजनाऐं, समाज में महिलाओं के योगदान, आत्मनिर्भरता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विभिन्न सामाजिक संस्कृति, कला, संगीत के क्षेत्रों में कार्य कर अपनी अलग पहचान बनाने वाली महिलाओं को मंच प्रदान करने के लिए ‘स्वयंसिद्धा’ संदर्भ ग्रंथ प्रकाशित किया गया है जिसमें शिवपुरी से डा. शबाना खान को शामिल किया गया है। ये ग्रंथ स्वयंसिद्धा वेबसाइट पर जारी किया गया है।
डा. शबाना खान को तकनीकि शिक्षा, स्किल डवलपमेंट, वोकेशन एजूकेशन, साक्षरता, पर्यावरण संरक्षरण, रक्तदान, महिला सशक्तिकरण, परिवार परामर्श कर उन्हें टूटने से रोकने एवं बांसखेड़ी गांव में सतत सामाजिक उन्नयन कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका के चलते प्रभावशाली महिलाओं के ग्रंथ में परिचय सहित सूचीबद्ध किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस सूची में ऊषा मंगेषकर, मेघा पाटकर, टीना ओल्याई, उपासना बेहार, मोनिका पुरोहित, पुष्पा सिंन्हा, डा. मेजर अनुराधा सहित विभिन्न क्षैत्रों में कार्य कर अपनी प्रतिभा से समाज को प्रभावित किया है इस सूची में डा. शबाना खान को स्थान मिलने पर उनके शुभचिंतकों द्वारा बधाई दी जा रही है जिसमें रेडिऐन्ट व दून स्कूल परिवार सहित शहर के गणमान्य नागरिक अखलाक खान, पत्रकार विपिन  शुक्ला मामा, जाहिद खान, प्रमोद भार्गव, डा पुनीत श्रीवास्तव, डा. संजय शर्मा, डा. अपेक्षा शर्मा, दून दिल्ली के शरत चन्द्रन, एडवोकेट विजय तिवारी, डा. प्रदीप विश्वास, डा. मनीष श्रीवास्तव एलएनसीटी भोपाल ने बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129