शिवपुरी। “ख़ुशियाँ बाँटे उजियारा लाए” डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम के अंतर्गत लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स ने कल बहुत ही छोटे वेंडर्स (दिया, रंगोली, बाती) के बीच माधब चौक पर फ़ूड पैकेट्स बांटकर दीवाली सेलिब्रेट की। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लायन गौरव खंडेलवाल, सचिव हिमांशु गुप्ता कोषाध्यक्ष शैलेंद्र गर्ग, क्लब एडवाइजर गोपिन्द्र जैन , शैंकी अग्रवाल, पौरुष मित्तल , अर्पित बंसल, अनुज सर्राफ ,मोहित जैन ,पुनीत गोयल, मोहित बिंदल, नितिन सेठी, अनुज गोयल, अंकित भसीन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें