शिवपुरी। नगर के ख्याति व्यवसाई राधे जनरल स्टोर के मालिक अनुज राधे गुप्ता जी ने हॉस्पिटल पहुँच कर एक महिला को B+ ब्लड डोनेट किया। महिला के परिजन परेशान थे। मंगलम ब्लड ग्रुप पर msg पढ़कर श्री राधे गुप्ता जी ने हॉस्पिटल पहुँच कर रक्तदान किया। मंगलम ब्लड ग्रुप श्री राधे गुप्ता जी का आभार ब्यक्त करता है और उनके मंगलमय जीवन की कामना करता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें