शिवपुरी। जिन लोगों को वेक्सीनेशन मजाक लग रहा है। मनमर्जी करते हुए वेक्सीन नहीं लगवा रहे अब ऐसे लोगों की शामत आने वाली है। इंदौर, सिंगरौली में प्रशासन ने फरमान जारी कर दिया है कि 15 दिसंबर के बाद सभी सार्बजनिक समारोह, शादियों, दुकानों पर वही लोग मौजूद रहे सकेंगे जिनको वेक्सीन के दोनों डोज लग गए हैं। अगर आपको खेती किसानी, दुकानदारी या व्यापार से वेक्सीन लगवाने की फुर्सत नहीं तो समझ लीजिये दिसंबर के बाद वेक्सीन तो उपलब्ध होगी या नहीं लेकिन आप सार्वजनिक जीवन से पूरी तरह हट सकते हैं। जल्द ही यह फरमान शिवपुरी में भी कलेक्टर अक्षय सिंह की तरफ से जारी किया जा सकता है। हमारी अपील है कि आफत गले मे पड़े उसके पहले सभी लोग वेक्सीन के दोनों डोज जरूर लगवा ले। जिससे गले मे प्रमाण पत्र लटकाकर शादियों में दावत उड़ा सकें। देखिये वह पत्र जिसमें यह नियम लागू हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें