शिवपुरी। चेंबर ऑफ कॉमर्स का दीपावली मिलन समारोह हैप्पी डेज स्कूल में शनिवार शाम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सदस्यों की मीटिंग से हुई जिसमें सर्वसम्मति से श्री अरविंद दीवान जी को आगामी कार्यकाल के लिए भी अध्यक्ष बने रहने का प्रस्ताव पास किया गया। सभी सदस्यों के स्नेह के सामने श्री अरविंद दीवान को यह प्रस्ताव स्वीकार करना पड़ा।
दीपावली मिलन समारोह की शुरुआत सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। उसके बाद कार्यक्रम में कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। चेंबर के मानसेवी सचिव विष्णु अग्रवाल द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। जिसमें उन्होंने सभी सदस्यों का एवं आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
उन्होंने कोविड- के दौरान स्थितियों और वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला। इस दौरान शिवपुरी के माननीय कलेक्टर श्री अक्षय कुमार जी की और माननीय एसपी श्री राजेश जी चंदेल की सराहना की और कहा कि उन्होंने जिस तरह से शहर में परिस्थितियों को नियंत्रण किया हम उसका अभिनंदन करते हैं। कार्यक्रम के अंत में आभार नंदकिशोर राठी जी ने किया जिसमें उन्होंने कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, कांग्रेश जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा, कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, श्री राजेंद्र गंगवाल, श्री हरवीर रघुवंशी तथा अन्य सभी आए अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान प्रेम स्वीट के संचालक राजू जैन ने प्रेरक कहानी माँ बेटे को लेकर प्रस्तुत की। कार्यक्रम प्रतियोगिता के माध्यम से रोचक बना रहा। विजेताओं को हैप्पी डेज स्कूल की संचालिका गीता दीवान ने पुरस्कृत किया। संचालन तरुण अग्रवाल एवम पुनीत अग्रवाल ने प्रभावी तरह से किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें