शिवपुरी। बीती शाम जिला न्यायालय से घर जा रहे वकील गोपाल लोधी पर आरोपी नरेंद्र ने रास्ता रोककर मारपीट, हमला, गालीगलौज कर दी थी।केस दर्ज हुआ था। आज इसी मामले को लेकर सभी वकील साथी एक दिन के न्यायिक कार्य से विरत रहे। राज्यपाल के नाम ज्ञापन, कलेक्टर के
द्वारा दिया गया। साथ ही लाल रिबन कोट पर बाँध कर विरोध प्रदर्शन भी किया। सीनियर एडवोकेट संजीव बिलगइयाँ ने बताया कि हमले की हम निंदा करते हैं। खास बात यह है कि उक्त हमलावर लूट के एक मामले में वारंटी निकला है।
द्वारा दिया गया। साथ ही लाल रिबन कोट पर बाँध कर विरोध प्रदर्शन भी किया। सीनियर एडवोकेट संजीव बिलगइयाँ ने बताया कि हमले की हम निंदा करते हैं। खास बात यह है कि उक्त हमलावर लूट के एक मामले में वारंटी निकला है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें