Responsive Ad Slot

Latest

latest

जल के साथ स्वच्छता परखने हातोद पहुंची यूनिसेफ की टीम लीडर मार्गेट ऐसे मिलीं बच्चों से

मंगलवार, 16 नवंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवम जल जीवन मिशन अंतर्गत के शिवपुरी जनपद पंचायत की  ग्राम पंचायत हातौद में पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभागीय
योजनाओं के अनुश्रवण एवम मूल्यांकन हेतु आज दिनाँक 16.11.2021 को यूनिसेफ भोपाल की सीएफओ सुश्री मार्गेट ग्वाडा एवम स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती वन्दना भाटिया द्वारा भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान उनके द्वारा निर्मित एवम निर्माणधीन संरचनाओं का अवलोकन किया गया।भ्रमण अंतर्गत  प्रधान ग्राम पंचायत द्वारा  स्वच्छता सुविधाओं को बढ़ावा दिये जाने के क्रम
(ग्राम हातोद में चौपाल पर ग्रामीणों से चर्चा करती हुई शुश्री मार्गरेट ग्वाड़ा)
में ओडीएफ के  उपरांत ओडीएफ-प्लस के   मापदण्ड
अपनाते हुए व्यक्तिगत घरेलू सोकपिट, कंपोस्ट पिट, लीच पिट, नाडेप का महत्व बताते हुए इन सभी प्रकार की संरचनाओं के निर्माण करने एवम  सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करने की अपील ग्रामवासियों से की।
(हातोद ग्राम के बारे में अपने विचार रखते हुए सुश्री मार्गरेट ग्वाड़ा)
गाॅव स्तर पर ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन गतिविधि व संरचनाओं के निर्माण व उपयोग
(ग्राम हातोद के आदिवासी परिवारों को स्वच्छता के लिये सम्मानित करते हुए सुश्री मार्गरेट ग्वाड़ा)
सहित स्वच्छता के लिए व्यवहार परिवर्तन पर परस्पर संवाद उपस्थित प्रधान टीम से हुआ।
इस अवसर पर सुश्री मार्गेट ग्वाडा ने जल एवम स्वच्छता के सही व्यवहार अपनाने, साबुन से हाथ धुलाई, हर एक समय पर शौचालय के उपयोग
(ग्राम हातोद में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कर्नल ढिल्लन जी की समाधी पर सुश्री ग्वाड़ा)
एवम कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाने के लिए ग्रामवासियों की प्रशंसा की व आज़ादी का अमृत
महोत्सव, दस का दम, एवम स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रतीक चिन्ह से ग्राम पंचायत  को पुरष्कृत किया।
आयोजन में ज़िला समन्वयक जिला पंचायत द्वारा खुले में शौच मुक्त-प्लस की पृष्ठभूमि रखते हुए, सभी मानको पर जनप्रतिनिधि व प्रधान से अपने ग्राम को ओडीएफ-प्लस की श्रेणी में लाये जाने में आई चुनौतियो व ग्राम स्तर पर हुए नवाचार संवाद कार्यक्रम में अवगत कराने हेतु आग्रह किया गया।
ग्राम  में व्याप्त ग्रे-वाटर के प्रबंध हेतु संस्थागत/सामुदायिक मानक अनुसार सोकपिटस तथा  घर-घर से निकलने वाले गंदले जल के निपटान हेतु घरेलू सोकपिट निर्माण सभी ग्रामो प्राथमिकता पर होवे तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंध हेतु सेग्रेशन शेड, कम्पोस्ट पिट व घर-घर कचरा संग्रहण हेतु पंचायत व समूह के लोगो को जोड़ा जावे,साथ सिंगल यूज प्लासटिक बन्द करने हेतु प्रोत्साहित कर अन्य विकल्प अपनाए जाने पर चर्चा भी कीगई। पश्चात  के सत्र में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से संबंधी दिशा-निर्देश व संक्षिप्त रणनीति को साझा किया गया।
कार्यक्रम में  इस अवसर पर श्री प्रवीण कुमार सारस्वत राज्य ज्ञान प्रबन्धक सलाहकार, श्री भगवान सिंह सलाहकार स्वास्थ्य एवम स्वच्छता एवम श्री अतुल त्रिवेदी संभाग सलाहकार एवम  ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती परवीन मेहरोत्रा, श्री गोपाल शर्मा सचिव ग्राम पंचायत श्री मिलेट्री आदिवासी सहायक सचिव एवम समस्त ग्रामवासियों की मौजूदगी रही। कार्यक्रम के अंत में श्री सत्यमूर्ति पाण्डेय ज़िला समन्वयक ज़िला पंचायत द्वारा समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
ग्राम हातौद के आदिवासी बच्चों के साथ आंनद के क्षण बिताती हुई यूनिसेफ की सीएफओ सुश्री मार्गरेट ग्वाड़ा

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129