शिवपुरी। जिले में 1 करोड़ 15 लाख परिवार के करीब 4 करोड़ 90 लाख लोगों को हर महीने राशन वितरण किया जाता है। इन परिवार के सभी सदस्यों को वेक्सीन के दोनों डोज लगवाने होंगे। अगर किसी ने अब तक वेक्सीन नहीं लगवाई है तो जल्द ही ऐसे परिवार को राशन मिलना बंद हो सकता है इसलिये आज ही वेक्सीन लगवा लें। ऐसा इसलिये होगा कि राशन की दुकान पर वेक्सीन के प्रमाणपत्र सभी सदस्यों के चेक किये जाने शुरू हो रहे हैं। उनकी जानकारी संग्रहित की जा रही है। इस जानकारी के सामने आने पर वेक्सीन लगवाने का एक मौका दिया जाएगा जिसके बाद भी अगर वेक्सीन नहीं लगवाई तो राशन नहीं मिलेगा। सरकार की तरफ से यह आदेश तत्काल प्रभाव से समस्त जिले में लागू हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें